Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:53 PM (IST)
भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अगले माह से ब्रेन सर्जरी शुरू करने की तैयारी है। आधुनिक ओटी और डॉक्टरों की टीम तैयार है जिससे कोसी सीमांचल और पूर्वी बिहार के 13 जिलों के मरीजों को राहत मिलेगी। उन्हें अब इलाज के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनके लाखों रुपये बचेंगे। अस्पताल अधीक्षक ने जल्द सेवा शुरू करने की बात कही है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आने वाले समय में न्यूरो सर्जरी की सुविधा मिलने जा रही है। इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सेवा को आरंभ करने के लिए चिकित्सक के साथ-साथ आधुनिक संसाधन से युक्त आपरेशन थियेटर (ओटी) तैयार है। ऐसे में कुछ कमियों को दूर करने के बाद अगले माह से ब्रेन सर्जरी आरंभ कर दी जाएगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस सेवा के आरंभ होते ही जिले से ब्रेन मरीजों को इलाज से बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल के उपधीक्षक डॉ. महेश कुमार ने बताया कि हमारे पास सर्जरी के लिए पहले से आधुनिक ओटी मौजूद है। न्यूरोलॉजी विभाग में दो सीनियर और चार जेआर हैं। आईसीयू को तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि दवा एवं अन्य संसाधन की कमी नहीं है। ऐसे में आईसीयू, बेड समेत अन्य संसाधन को जुटा कर सेवा को जल्द से जल्द आरंभ कर दिया जाएगा।
सेवा आरंभ होने से मरीजों को मिलेगी राहत
सु पर स्पेशियलिटी अस्पताल में ब्रेन सर्जरी आरंभ होने से कोसी, सीमाचंल और पूर्वी बिहार के 13 जिले के मरीजों को राहत मिलेगी। अभी इस अस्पताल में दो दर्जन से ज्यादा मरीज औसतन इलाज कराने आ रहे हैं। जिसमें कई को सर्जरी की जरूरत होती है तो दूसरे राज्यों में जाते हैं। जिसमें लाखों रुपये खर्च होते हैं। अपने शहर में सेवा आरंभ होने से मरीजों को आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।
दरअसल, सोमवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के एचओडी के साथ अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जो भी सुविधा उपलब्ध हैं उसे और आगे बढ़ाया जाए। जून के आखिरी सप्ताह से कुछ और सेवाओं को शुरू किए जाने की संभावना है।
ब्रेन सर्जरी की सुविधा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आरंभ करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द से जल्द इस सेवा को आरंभ कर दिया जाए। - डॉ. अविलेश कुमार, अस्पताल अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।