Bhagalpur News: नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी हुई बेपटरी, मची अफरा-तफरी; आम्रपाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक रुकी रही
Naugachia Railway Station कटिहार-बरौनी रेल खंड के बीच सोमवार देर शाम एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई जिससे रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। 44 बोगी की मालगाड़ी नवगछिया पहुंची थी और कुछ बोगियों को खाली करना था। मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। इस घटना के कारण अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक बिहपुर में रुकी रही।
संवाद सूत्र, नवगछिया (भागलपुर)। Bhagalpur News: सोनपुर डिवीजन अंतर्गत कटिहार-बरौनी रेल खंड के बीच रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर शाम मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इससे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। ट्रेन चालक व गार्ड ने स्थानीय रेल अधिकारी को इसकी जानकारी दी।
44 बोगी की मालगाड़ी नवगछिया पहुंची
स्थानीय रेल अधिकारी ने इसकी सूचना वरीय अधिकारी दी। उत्तर प्रदेश के मीठापुर से यूरिया लेकर 44 बोगी की मालगाड़ी नवगछिया पहुंची थी। कुछ बोगी यहां खाली करना था। शेष कटिहार में उतारना था। मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों ने बताया कि किस तरह से घटना हुई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, जीआरपी, डीसीआइ मौजूद थे
मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, जीआरपी, डीसीआइ मौजूद थे।