Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2024: मतदान प्रतिशत पर राज्य को विभाजित करती दिख रही गंगा, पढ़िए पूरी ग्राउंड रिपोर्ट

    Bhagalpur News गंगा बिहार को भौगोलिक रूप से ही नहीं बांटती बल्कि यह विभाजन राजनीतिक स्तर पर भी दिख रहा है। अब तक हुए तीन चरणों के मतदान में उत्तर बिहार की संसदीय सीटों पर 60 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ है जबकि दक्षिण बिहार में यह आठ से नौ प्रतिशत नीचे है। बिहार में तीन चरणों में हुए चुनाव में अब तक कुल 14 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ।

    By Madhbendra Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 09 May 2024 03:45 PM (IST)
    Hero Image
    मतदान प्रतिशत पर राज्य को विभाजित करती दिख रही गंगा (जागरण)

    माधवेन्द्र, भागलपुर। Bihar News: गंगा बिहार को भौगोलिक रूप से ही नहीं बांटती, बल्कि यह विभाजन राजनीतिक स्तर पर भी दिख रहा है। अब तक हुए तीन चरणों के मतदान में उत्तर बिहार की संसदीय सीटों पर 60 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ है, जबकि दक्षिण बिहार में यह आठ से नौ प्रतिशत नीचे है। न केवल मतदान प्रतिशत, बल्कि वोटर टर्नआउट के स्तर पर भी उत्तर और दक्षिण बिहार के जिलों में यह अंतर देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में तीन चरणों में हुए चुनाव में अब तक कुल 14 संसदीय सीटों पर मतदान हो चुका है। इनमें आठ सीटें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और झंझारपुर उत्तर बिहार में हैं, जबकि छह सीटें भागलपुर, बांका, जमुई, औरंगाबाद, गया और नवादा दक्षिण बिहार में।

    इस बार हुए चुनाव में दक्षिण बिहार में अब तक सर्वाधिक 54.48 प्रतिशत मतदान बांका में हुआ है, जबकि उत्तर बिहार में कटिहार सबसे आगे है। अब तक। हुए चुनाव के आंकड़ों को देखें तो धूप और गर्म हवा लू से ज्यादा प्रभाव भौगोलिक विभाजन का दिखाई पड़ता है। 

    पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू होने के बाद से सामाजिक राजनीति में आया बड़ा बदलाव

    संसदीय सीट

    वोटिंग प्रतिशत

    किशनगंज

    62.84,

    कटिहार

    63.76

    पूर्णिया

    63.08

    सुपौल

    62.40

    अररिया

    62.80

    मधेपुरा

    61.00

    खगड़िया

    58.20

    झझारपुर

    55.50

    भागलपुर

    53.5

    बाका

    54.48

    जमुई

    51.02

    औरंगाबाद

    51.56

    गया

    49.51

    43.79

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: अनंत सिंह के इलाके में बढ़ी हलचल, जेडीयू ने खेला नया दांव, ललन सिंह के लिए इस नेता को किया सेट

    Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका