Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhagalpur News: भागलपुर में अचानक बेकाबू हुई दूल्हे की कार, DJ पर नाच रहे 5 बच्चों को कुचला; मची चीख-पुकार

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 08:30 AM (IST)

    भागलपुर के गोराडीह के काशील गाँव में एक शादी समारोह में दूल्हे की गाड़ी ने डीजे पर नाच रहे पांच बच्चों को कुचल दिया जिससे दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार देर रात हुई जब चालक ने नियंत्रण खो दिया। हीरालाल यादव के पुत्र गोलू कुमार के सिर के ऊपर कार का पहिया चढ़ गया। नारायण सिंह के पुत्र आनंद कुमार हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं हैं।

    Hero Image
    भागलपुर में बेकाबू हुई दूल्हे की गाड़ी (जागरण)

    संवाद सूत्र, गोराडीह (भागलपुर)। Bhagalpur News: भागलपुर के सालपुर पंचायत स्थित काशील गांव में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहे 5 बच्चों को दूल्हे राजा की गाड़ी ने कुचल दिया। इसके बाद पूरे माहौल में सन्नाटा छा गया। घटना सोमवार देर रात करीब 12:00 बजे की बताई जा रही है। गुड्डू सिंह के यहां लड़की की शादी थी। छोटी जमीन गांव से दूल्हे राजा की बारात आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि बारात दरवाजे के पास लग चुकी थी। खुशी के माहौल में डीजे के पास गांव के बच्चे डांस कर रहे थे। पीछे में दूल्हे राजा की गाड़ी खड़ी थी। इसी बीच दूल्हे राजा की कार के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और डांस कर रहे बच्चे पर गाड़ी चढ़ गई। इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। हीरालाल यादव के पुत्र गोलू कुमार के सिर के ऊपर कार का पहिया चढ़ गया।

    सभी को अस्पताल पहुंचाया गया

    नारायण सिंह के पुत्र आनंद कुमार हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं हैं। ग्रामीण और स्वजन की सहायता से आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों का इलाज जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में कराया जा रहा है। चार बच्चों को भी चोट पहुंची है। कार चालक का पता नहीं चल पाया।

    दुर्घटना के बाद आक्रोश में ग्रामीणों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की नजाकत को देखकर दूल्हे-दुल्हन की झटपट शादी कर दी गई। रात्रि में ही दुल्हन को लेकर दूल्हा चले गए। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि कार को थाना लाया गया है। हालांकि किसी का आवेदन नहीं मिला है।

    ये भी पढ़ें

    Ex DGP Murder: अगर पत्नी की इस बात में नहीं फंसते पूर्व DGP तो बच जाती जान! अब बिहार से हुआ एक और बड़ा खुलासा

    'मेरठ का नीला ड्रम केस याद है?', पत्नी की पति को धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर दहशत में आए घरवाले