Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में महंगी दवाओं पर मिलेगी छूट, मरीजों को बड़ी राहत

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 01:41 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस से भागलपुर के मरीजों को महंगी दवाओं से राहत मिलेगी। ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 80% तक सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी सरकारी अस्पतालों में भी छूट मिलेगी। शहर में कई स्थानों पर जेनेरिक दवाएं मिल रही हैं जो ब्रांडेड दवाओं का विकल्प हैं। 15 अगस्त से अमृत फार्मेसी खुलने से और राहत मिलेगी गंभीर बीमारियों की दवाएं भी सस्ती दरों पर मिलेंगी।

    Hero Image
    भागलपुर में महंगी दवाओं पर मिलेगी छूट, मरीजों को बड़ी राहत

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। स्वतंत्रता दिवस से भागलपुर के मरीजों को महंगी दवाओं से राहत मिलने जा रही है। चाहे वे सरकारी अस्पताल में हों या निजी क्नीनिक में, मरीज अब ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 80 प्रतिशत तक सस्ती जेनेरिक दवाएं खरीद सकेंगे। सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को ब्रांडेड दवाएं 15 से 60 प्रतिशत तक सस्ती मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनेरिक दवाएं शहर के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध

    जेनेरिक दवाएं अब शहर के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध हैं, जो ब्रांडेड दवाओं का बेहतरीन विकल्प बन चुकी हैं। उदाहरण के लिए, यदि कोई मरीज बाजार में बीपी की ब्रांडेड दवा सौ रुपये में खरीदता है, तो वही दवा जेनेरिक मेडिकल स्टोर में केवल 10 से 15 रुपये में उपलब्ध हैं। यह दवा ब्रांडेड दवाओं की तरह ही प्रभावी होती है।

    15 अगस्त से खुल रहा है अमृत फार्मेसी स्टोर

    जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 15 अगस्त से अमृत फामेंसी का स्टोर खुलने की संभावना है, जहां 15 से 80 प्रतिशत तक छूट पर ब्रांडेड दवाएं उपलब्ध होंगी। इस स्टोर में हार्ट, किडनी, लीवर जैसी गंभीर बीमारियों की महंगी दवाएं भी मिलेंगी।

    इसके अलावा, शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सदर अस्पताल, जेएलएनएमसीएच, दीपनगर चौक, तिलकामांझी, डाटवाट, नाथनगर और सबौर में जेनेरिक दवाओं की दुकानों का संचालन हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की पढ़ाई, रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा