Bhagalpur News: भागलपुर में इस जगह कैंसर अस्पताल बनाने की तैयारी, डीएम और अधिकारियों की हुई बैठक
Bhagalpur News भागलपुर में जल्द ही एक कैंसर अस्पताल खुलने की उम्मीद है। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमीन या जगह चिह्नित करने का काम सौंपा है। मेडिकल कॉलेज की 25 एकड़ खाली जमीन पर अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया जा सकता है। नीतीश कुमार अपने दौरे के दौरान सौगात दे सकते हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर में जल्द ही कैंसर अस्पताल खुल सकता है। इसे लेकर जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार रात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया और अस्पताल के लिए जहग या जमीन चिह्नित करने का टास्क सौंपा।
जिसके बाद गुरुवार सुबह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा. पंकज कुमार मनस्वी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डा. महेश कुमार के साथ मिलकर वहां कैसे कैंसर अस्पताल का संचालन हो सकता है पर चर्चा की।
मेडिकल कॉलेज की खाली पड़ी 25 एकड़ जमीन में बनाया जा सकता है कैंसर अस्पताल
डॉ. पंकज ने बताया कि चर्चा में बात सामने आई कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अगर कैंसर अस्पताल खोला गया तो तकनीकी परेशानी आ सकती है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी। ऐसे में बेहतर होगा कि मेडिकल कालेज की खाली पड़ी 25 एकड़ जमीन पर कैंसर अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया जाए।
इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर आ रहे हैं। जमीन या जगह की तलाश करने के बाद उनसे अनुमोदन लेने का प्रयास किया जाएगा।
भागलपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए बच्चियों को दी जाएगी वैक्सीन
भागलपुर की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन दी जाएगी। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत टीकाकरण कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रतिरक्षण कार्यालय को 420 डोज की खेप मिल चुकी है। एक सप्ताह के अंदर बच्चियों का पंजीयन आरंभ होने की संभावना है।
कमेटी का होगा गठन
वैक्सीनेशन आरंभ करने से पहले इसे बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए डीएम के आदेश पर कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके बाद नोडल पदाधिकारी बनाए जाएंगे। पूर्व की तरह संभावना है इस अभियान के नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी का चयन हो।
कमेटी गठन के बाद सीएस, उपाधीक्षक, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल अधीक्षक एवं पीएसएम के एचओडी के साथ बैठक होगी। इसके बाद अभियान आरंभ कर दिया जाएगा।
दो जगह बनेगा वैक्सीनेशन सेंटर
इसके लिए जिले में अभी दो जगह पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा। पहला सेंटर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में और दूसरा सेंटर सदर अस्पताल में बनाया जाएगा।
गुरुवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. धनजंय कुमार ने अस्पताल अधीक्षक डा. केके सिन्हा के साथ बैठक की। जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर क्या-क्या कार्य किया जाना है उसपर चर्चा हुई।
कोराना वैक्सीनेशन की तर्ज पर होगा काम
कोरोना वैक्सीनेशन की तर्ज पर एचपीवी टीकाकरण कार्य किया जाएगा। सबसे पहले नौ से 14 साल की बच्चियों का पंजीयन होगा। इसके बाद इन्हें एक तिथि दिया जाएगा। निर्धारित समय पर बच्चियों को वैक्सीन लगवाया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।