Bhagalpur News: भागलपुर में इस जगह पर 21 दिसंबर को चलेगा बुलडोजर, कई लोगों के उजड़ेंगे घर; नोटिस जारी
Bhagalpur News भागलपुर के पीरपैंती से गुजरने वाले एनएच 133 पर इशीपुर बाराहाट बाजार में अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित है। लगभग 300 फीट सड़क के आधे भाग में पीसीसी ढलाई नहीं की गई है जिससे नित्यदिन यहां महाजाम लगता है। 21 दिसंबर को अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलेगा और 52 अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जा चुका है।
संवाद सूत्र,
सुपौल के भपटियाही बाजार पर अतिक्रमणकारियों की बुरी नजर
सुपौल के भपटियाही बाजार की सड़क पर अतिक्रमणकारियों की बुरी नजर लग गई है। ईस्ट-वेस्ट कारिडोर से निकलकर सुपौल जाने वाली सड़क के ठीक मुहाने पर अवस्थित भपटियाही बाजार की सड़क दोनों ओर से सिकुड़कर 8 से 10 फीट की चौड़ाई में मात्र रह गई है।
सड़क के दोनों किनारे फुटकर विक्रेता जिस तरीके से दुकान को लगा रहे हैं उससे वाहन चालकों को परेशानी तो होती ही है पैदल चलने वाले लोग भी अपने को असुरक्षित महसूस करते रहते हैं।
सड़क के बगल से चलने की जगह नहीं होने के कारण लोगों को बीच सड़क से चलना पड़ता है जिसमें कई बार तेज रफ्तार वाहन से ठोकर लग जाती है। प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने से लेकर विश्वकर्मा चौक और फिर नेशनल हाईवे की दोनों ओर दुकानों की भरमार लगती जा रही है।
हाइवे के बगल में कुछ टेलर मिट्टी डालकर लोग उसे कमाई का जरिया बना ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि हाइवे के बगल जिसने भी मिट्टी भरवा लिया उसकी अब चांदी कट रही है। लोगों ने बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।