Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter List 2025: 'भाई जान दुआ कीजिए, नौकरी बच जाए'; मतदाताओं के सामने गिड़गिड़ा रहे बीएलओ

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    भागलपुर में मतदाता सूची में गड़बड़ी के चलते बीएलओ पर कार्रवाई हो रही है। नौकरी बचाने के लिए बीएलओ मतदाताओं से प्रपत्र जमा करने की गुहार लगा रहे हैं। अब तक कई बीएलओ निलंबित हो चुके हैं जिससे उनमें डर का माहौल है। तेज धूप और बारिश में भी बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र जमा करा रहे हैं लेकिन मतदाताओं की आनाकानी से उन्हें परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    'भाई जान दुआ कीजिए, नौकरी बच जाए'; मतदाताओं के सामने गिड़गिड़ा रहे बीएलओ

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भाई जान दुआ कीजिए, नौकरी बच जाए। यह कहना है बीएलओ का। घर-घर प्रपत्र लेने पहुंच रहे बीएलओ मतदाता के समक्ष गिड़गिड़ा रहे हैं। मतदाताओं की गलती का ठिकरा बीएलओ को भुगतना पड़ रहा है। अभी तक एक दर्जन बीएलओ पर गाज गिर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएलओ को निलंबित किया गया और उनपर विभागीय कार्रवाई होगी। साथ ही बीएलओ पर नजर रखने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। स्पष्टीकरण कितने लोगों से पूछा गया है, इसकी गिनती कर पाना मुश्किल है।

    बीएलओ के मन में डर

    रोज-रोज की कार्रवाई की डर से बीएलओ के मन में डर बंध गया है। बीएलओ प्रपत्र लेकर जमा नहीं करने वालों से हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि सर प्रपत्र जमा कर दीजिए, नौकरी का सवाल है। इसके बावजूद कल आइए, कहकर मतदाता अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं।

    आनाकानी कर रहे मतदाता

    तेज धूप व वर्षा के बीच बीएलओ घर-घर जा रहे हैं। एक प्रपत्र जमा लेने के लिए आठ से दस बार दौड़ लगा रहे हैं। इसके बावजूद मतदाता प्रपत्र जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। मंगलवार को दिनभर रुक-रुक कर वर्षा होने के बावजूद बीएलओ प्रपत्र जमा लेने के लिए घर-घर जा रहे थे।

    कहीं प्रपत्र मिल जा रहा था तो कहीं रटा-रटाया जवाब कल आइएगा। हालांकि, अधिकांश बीएलओ 70 से 80 प्रतिशत प्रपत्र जमा ले लिया है। हर वार्ड में सौ से दो सौ मतदाता ऐसे हैं, जिनकी या तो मौत हो चुकी है या फिर दूसरी जगह शिफ्ट कर चुके हैं।

    कई ऐसे मतदाता हैं, जो पहले किराये के मकान में रहते थे और आज दूसरी जगह मकान बनाकर रह रहे हैं। ऐसे मतदाताओं को खोजने में बीएलओ को परेशानी हो रही है। कई मतदाता सेवानिवृत्ति के बाद अपने शहर लौट आए हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Voter Verification 2025: गणना प्रपत्र जमा करने में हो रही गड़बड़ी, BLO नहीं दे रहे रिसीविंग

    comedy show banner
    comedy show banner