Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter Verification 2025: गणना प्रपत्र जमा करने में हो रही गड़बड़ी, BLO नहीं दे रहे रिसीविंग

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:15 AM (IST)

    Bihar Voter Verification 2025 मुजफ्फरपुर में मतदाता सत्यापन कार्य में BLO द्वारा नियमों का पालन न करने से मतदाता परेशान हैं। कई मतदाताओं को फार्म भरने के बाद रसीद नहीं मिली तो कुछ को आनलाइन फार्म भरने में दिक्कतें आ रही हैं। शिविरों की जानकारी भी उपलब्ध नहीं है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से टोल फ्री नंबर 1950 पर शिकायत करने की अपील की है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Voter Verification 2025: विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत चल रहे मतदाता सत्यापन कार्य में बीएलओ के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। इससे मतदाता परेशान हैं। मझौलिया रोड जयप्रभा नगर से काल कर शशि एम बार्नो ने बताया कि बीएलओ आफलाइन गणना प्रपत्र देकर गए थे। इसे भरकर दे दिया गया, लेकिन उनके द्वारा रिसीविंग नहीं दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कैसे पता करें कि फार्म सबमिट हुआ या नहीं। जबकि प्रतिदिन विभिन्न माध्यम से पता लग रहा है कि बीएलओ द्वारा अनिवार्य रूप से रिसीविंग दिया जाना है। इसके बावजूद भी बीएलओ द्वारा रिसीविंग नहीं दी गई। बोचहां से कासिम खान ने भी काल कर इसकी शिकायत की।

    रांची से मुकेश कुमार ने काल कर बताया कि आनलाइन मोड में फार्म भरने के लिए वेबसाइट पर क्लिक किए। जैसे ही ईपिक नंबर डाला गया। इसपर फार्म सबमिटेड दिखाने लगा। इसपर मोबाइल नंबर भी दिया हुआ था। वह नंबर उनका नहीं था।

    उन्होंने कहा कि जब दोबारा प्रोसेस करने की कोशिश की गई तो एरर दिखाने लगा। अब समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बिना उनके दस्तखत के और प्रमाणपत्र दिए हुए फार्म कैसे सबमिट कर दिया गया। बीएलओ का नंबर नहीं होने से संपर्क नहीं हो पा रहा है और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बात करने पर कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

    शिविर नहीं लग रहा तो कहां से प्राप्त करें फार्म

    सकरा, औराई, जीरोमाइल, अहियापुर से कई मतदाताओं ने काल कर बताया कि अब तक फार्म नहीं मिला है। आनलाइन कैसे करना है इसकी जानकारी नहीं है। कोई बताने वाला भी नहीं है। पता लगा था कि शिविर लगाया जाएगा, लेकिन बूथ पर जाकर पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली।

    मतदाता सत्यापन में अब कम दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में नाम कटने का डर सता रहा है। कई मतदाताओं ने कहा कि दस दिन पहले बीएलओ फार्म देकर गए थे। इसे भरकर रखे हुए हैं। अब तक वापस लेने नहीं आएं हैं। खोजने पर उनके बारे में पता नहीं लग रहा है।

    टाल फ्री नंबर पर करें शिकायत

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मतदाताओं को अगर किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो टाल फ्री नंबर 1950 पर काल करें। इसपर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा। संबंधित पदाधिकारी को भेजकर जांच करा ली जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner