Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूटी किस्मत तो फिसलन के फेर में फंस गया चोर... पकड़े जाने पर हाथ-पैर बांधकर जमकर हुई पिटाई

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 01:48 AM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर के इशाकचक इलाके में छत के रास्ते घर में घुसे चोर की किस्मत ऐसी फूटी कि भागते समय बारिश की फिसलन के फेर में फंस गया और दबोच लिया गया। भागने के प्रयास में छत से फिसलकर गिरने के बाद उसे घर के लोगों ने पकड़ लिया और हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी।

    Hero Image
    Bhagalpur News: भागलपुर के इशाकचक इलाके में चोर की किस्मत ऐसी फूटी कि फिसलन के फेर में दबोच लिया गया।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News इशाकचक थानाक्षेत्र के पानी टंकी रोड स्थित विषहरी स्थान के पास शुक्रवार की अहले सुबह चोरी की नीयत से एक अधिवक्ता के घर घुसे चोर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गोपाल प्रसाद के सावित्री सदन में चोर छत के रास्ते से उनके घर घुसा। उस समय घर के सभी लोग सो रहे थे। चोर ने सबसे पहले मोबाइल चोरी का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान अधिवक्ता गोपाल प्रसाद की नींद खुल गई। चोर ने उनपर डंडे से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए उनके पुत्र नीरज भी हमले में जख्मी हो गए। भागने के प्रयास में चोर घर के छत से पड़ोस में उनके रिश्तेदारों के छत पर कूद गया। लेकिन बारिश के कारण छत फिसलन भरा था। जिससे उसका पैर फिसल गया और वह गिर पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरवालों ने शोर मचाया और परिवार के अन्य लोगों की मदद से चोर को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। चोर के हाथ-पैर बांधकर 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को अपने गिरफ्त में लेकर इशाकचक थाना ले आई। गोपाल प्रसाद के भतीजे अनिमेष अमन ने बताया कि चोर नशे की हालत में था और ऐसा प्रतीत होता है कि उसने पहले से घर की रेकी कर रखी थी। घटना को लेकर इशाकचक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। स्वजनों का कहना है कि यह पहली बार है जब उनके घर ऐसी घटना हुई है। पकड़ा गया बदमाश इसी इलाके का रहने वाला है। इसलिए कि उसे पहले भी मोहल्ले में देखा गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    वृद्ध की पिटाई कर किया जख्मी

    जीरोमाइल (औद्योगिक) थानाक्षेत्र के गोपालपुर में शुक्रवार को जमीन विवाद में बेटे के साथ मिलकर पिता की पिटाई कर जख्मी कर दिया। पुत्र और पोते की पिटाई से जख्मी नरेश यादव को गांव के लोगों ने मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज पुलिस के अनुसार उनका बेटा और पोता जमीन का बंटवारा करने 0र दवाब डाल रहा था। बंटवारे को लेकर पोता और बेटा ने लाठी-डंडे से पिटाई कर जख्मी कर दिया। नरेश यादव ने बताया कि जमीन का बहुत दिनों से चल रहा था। शुक्रवार की सुबह जमीन बंटवारे के लेकर उसके साथ मारपीट करने लगा। ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई।औद्योगिक थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने कहा की जमीन विवाद को लेकर पिता पुत्र में मारपीट सूचना मिली है। आवेदन देने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

    ज्योति कश्यप बनी डीएसपी मुख्यालय वन

    ज्याेति कश्यप भागलपुर में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 की बनाई गई हैं। इससे पहले वह शेखपुरा में पुलिस उपाधीक्षक पद पर तैनात थीं। शुक्रवार काे सरकार के उप सचिव विनाेद कुमार दास ने आदेश जारी किया है। भागलपुर में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 में चंद्रभूषण की तैनाती थी। अब इनका तबादला हाे गया है।