Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में राज्यपाल की सुरक्षा में भारी चूक, छात्र ने नारेबाजी कर शिकायतों की पर्चियां उड़ाईं

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 12:34 PM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर में राज्यपाल की सुरक्षा में उस समय चूक हुई जब एक छात्र ने भीड़ से निकलकर राज्यपाल को शिकायतों की पर्ची दिखाई। छात्र आलोक राज ने विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की। सुरक्षा बलों ने उसे पकड़कर समारोह स्थल से बाहर कर दिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कड़ी पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    भागलपुर में राज्यपाल की सुरक्षा में भारी चूक (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां की सुरक्षा में शुक्रवार को भागलपुर में भारी चूक हो गई। ये चूक तब हुई जब राज्यपाल तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्याल आयोजित 48 वें दीक्षांत समारोह में अमर शहीद तिलकामांझी की की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र ने राज्यपाल के सामने ही शिकायत की पर्ची उड़ाई

    बताया जा रहा कि राज्यपाल के पुष्पांजलि के समय विश्वविद्यालय के आईआरएपीएम के छात्र आलोक राज के द्वारा का एक भीड़ से निकलकर बाग से शिकायतों की पर्ची निकालकर नारेबाजी करते हुए उड़ा दी गई। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। जिसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने उसे पकड़ कर समारोह स्थल से बाहर ले गई।

    छात्र ने चिल्लाकर कई मुद्दों को उठाया

    पकड़ कर ले जाने के दौरान आलोक राज के द्वारा विभाग में पानी, बिजली, शौचालय, छत के गिरने जैसी समस्या के बारे में चिल्लाते नजर आया। वहीं उस छात्र आलोक राज को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया और उसे थाने लेकर चली गई, और आगे की पूछताछ कर रही है।

    राज्यपाल की सुरक्षा को हो सकता था खतरा

    वहीं, घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा के मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। समारोह में राज्यपाल समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, और इस तरह की घटना से उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Paper Leak: बिहार में पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, पुलिस ने पटना में दबोचा

    Bihar Teacher News: प्रधानाध्यापकों का बढ़ गया काम, शिक्षा विभाग से जारी हुआ नया ऑर्डर