Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बनने जा रही सड़क, नीतीश सरकार से मिल गई मंजूरी; 170 करोड़ आएगा खर्च

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 11:17 AM (IST)

    Bhagalpur News भागलपुर और बांका के गांवों के लोगों के लिए खुशखबरी है। इन दोनों शहरों के 18 गांवों में सड़क बनाने की मंजूरी मिल गई है। भागलपुर में 10 जगहों पर सड़कें बनेंगी तो बांका में 8 जगहों पर सड़कें बनेंगी। ग्रामीण सड़कों के बनने से यातायात सुगम होगा। इससे माल वाहनों के लिए भी आवागमन सुलभ होगा। इससे व्यापार बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी।

    Hero Image
    भागलपुर के गांवों में सड़कों का जाल बिछेगा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर और बांका जिले के गांवों में सड़कों का जाल बिछेगा। ग्रामीण सड़कें चचाचक होगी। 414 करोड़ 92 लाख रुपये से 589 किलोमीटर दोनों जिले के 18 ग्रामीण सड़कें बनेंगी। सड़क बनाने की सरकार की मंजूरी भी मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंजूरी मिलने के साथ ही सड़क बनाने की दिशा में विभाग की ओर से प्रक्रिया तेज कर दी गई है। 26 मार्च को सड़क बनाने वाली एजेंसी का चयन किया जाएगा और अप्रैल तक सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा। मानसून तक सड़क निर्माण पूरा करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

    भागलपुर में यहां बनने जा रही सड़क

    भागलपुर जिला के गोराडीह, जगदीशपुर, नाथनगर, शाहकुंड, सुलतानगंज, सबौर, सन्हौला, बिहपुर, इस्माइलपुर व नवगछिया प्रखंड में सड़कें बनेंगी।

    भागलपुर के लिए 170 करोड़ 81 लाख रुपये एवं बांका के ग्रामीण सड़क बनाने पर 244 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च होंगे। जिसमें आपरेशन एंड मैनेजमेंट राशि भी शामिल है।

    कहां कितनी सड़कें बनेंगी और कितना आयेगा खर्च

    • भागलपुर :ग्रामीण सड़कों की संख्या: 10
    • लंबाई : 169 किलोमीटर
    • खर्च : 170.81 करोड़ रुपये

    बांका में यहां बनने जा रही सड़क

    बांका जिला के अमरपुर, बांका, बेलहर, फुल्लीडुमर, शंभूगंज, बाराहाट, बौंसी व रजौन प्रखंड में सड़कें बनेंगी।

    • ग्रामीण सड़कों की संख्या : 08
    • लंबाई : 420 किलोमीटर
    • खर्च : 244.11 करोड़ रुपये

    इधर, ग्रामीण सड़कों के बनने से यातायात सुगम होगा। इससे माल वाहनों के लिए भी आवागमन सुलभ होगा। इससे व्यापार बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी।

    चयनित एजेंसी को छह साल तक सड़कों का मेंटेनेंस करना होगा। सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) कार्य एजेंसी के माध्यम से कराएगी। भागलपुर की 10 और बांका जिले की आठ ग्रामीण सड़क शामिल हैं।

    नालंदा के हिलसा में पूर्वी बाईपास की स्वीकृति मिली

    प्रगति यात्रा में की गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के अनुसार मंत्रिमंडल ने मंगलवार को हिलसा पूर्वी बाईपास की स्वीकृति दे दी। इससे क्षेत्र के एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित बाजार वासियों को प्रसन्नता हुई। यह परियोजना दस वर्षों से अटकी पड़ी थी।

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान 20 फरवरी को घोषणा की थी कि हिलसा पूर्वी बाईपास का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। यह 7.0718 किमी लंबा होगा। इसमें दो ओवर फ्लाई होंगे। निर्माण पर 276.37 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

    विधायक कृष्ण मुरारी शरण, जदयू नेता पूर्व मुखिया संजय कुमार, प्रो. कमल किशोर प्रसाद, युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार, हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष ललन प्रसाद, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ हिलसा नगर अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ बबलू सहित अन्य नेताओं ने बाईपास निर्माण की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कई गांवों का विकास होगा।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में यहां बिछेगी नई रेल लाइन, टेंडर हो गया जारी; रांची समेत 5 शहरों की दूरी होगी कम

    Bihar Jamin Survey: बिहार के इस जिले के जमीन मालिकों की टेंशन खत्म, जमाबंदी को लेकर मिल गई बड़ी राहत