Bhagalpur News: सहारा इंडिया की 100 करोड़ की जमीन हड़पने की कोशिश, शातिरों की प्लानिंग फेल
Bhagalpur News भागलपुर में सहारा इंडिया की सौ करोड़ की ज़मीन को फ़र्ज़ी दस्तावेजों से हड़पने की कोशिश का मामला सामने आया है। राजकुमार रंजन और रीमा मुख ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: सहारा इंडिया परिवार की भागलपुर में अवस्थित सौ करोड़ की मूल्य की बेशकीमती भूखंड को फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर केबाला कराने के प्रयास का मामला सामने आया है।
मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर में रहने वाले जगदीशपुर के टहसुर गांव निवासी राजकुमार रंजन और उनकी सहयोगी रीमा मुखर्जी को नामजद आरोपित बनाते हुए जोगसर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य कई गंभीर आरोप में केस दर्ज कराया गया है।
सहारा इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने राजकुमार रंजन और उनकी सहयोगी रीमा मुखर्जी के विरुद्ध फर्जी तरीके से बोर्ड रिजोलुशनपर और कोलकाता में तैयार किया गया पावर आफ अटार्नी तैयार कराने की बात दर्ज केस में कही है।
जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने केस दर्ज करते हुए अवर निरीक्षक योगेश कुमार को केस का जांचकर्ता बना दिया है। वादी ने पुलिस टीम को कई मोबाइल नंबरों की भी जानकारी दी है जो फर्जी तरीके से बेशकीमती भूखंड को बेचने की साजिश में शामिल हैं।
रजिस्ट्रार ने कंपनी को फर्जी दस्तावेज पेश करने की दी थी जानकारी
जिला निबंधन कार्यालय से 21 मार्च 2025 को सहारा इंडिया के पंजीकृत कंपनी अंबुजा शेल्टर प्राइवेट लिमिटेड को आफीसियल ई-मेल भेजकर राजकुमार रंजन और रीमा मुखर्जी की तरफ से प्रस्तुत दस्तावेज के सत्यापन का अनुरोध किया था।
निबंधक की सूझबूझ से सौ करोड़ मूल्य की बेशकीमती जमीन का फर्जी तरीके से केबाला करा लेने की साजिश नाकाम हो गई। मामले में सहारा इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जब दस्तावेज देखा तो तुरंत समझ गए कि फर्जी दस्तावेज है।
सहारा इंडिया की बेशकीमती भूखंड को बेच आपस में बंदरबांट करने की योजना को अमल में लाने के लिए कोलकाता से पावर आफ अटार्नी ली गई थी।
धोखाधड़ी में राजकुमार रंजन के साथ रीमा मुखर्जी की अहम भूमिका सामने आई है। कंपनी की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने जोगसर थाने में स्वयं वादी बनते हुए केस दर्ज करा दिया है। दोनों को नामजद आरोपित बनाते हुए धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप में केस दर्ज किया गया है।
धोखाधड़ी में बाधा बनने वाले को जान से मारने की मिली धमकी
सहारा इंडिया की बेशकीमती भूखंड को धोखाधड़ी कर उसे बेच आपस में बंदरबांट करने की काली योजना में बाधा बनने वाले सहारा इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय के प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर बृजेंद्र कुमार श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी दी गई है। मिली धमकी को लेकर श्रीवास्तव ने जोगसर थानाध्यक्ष को विधिवत जानकारी दे दी है। उन्हें पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।