Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष बने अशोक जीवराजका, जानें और किसे कौन सा पद मिला

    By Navaneet MishraEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 02:09 PM (IST)

    Bhagalpur News टाउन हाल में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी का वार्षिक चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव पश्चात अशोक जीवराजका को अध्यक्ष डा. अजय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। अनुज कुमार सिंह को सर्वसम्मत से राज्य प्रतिनिधि बनाया गया। जीत हार की स्थिति टाई हो जाने के कारण टॉस किया गया जिसके बाद कुंजबिहारी झुनझुनवाला को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया।

    Hero Image
    भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष बने अशोक जीवराजका

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। टाउन हाल में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी का वार्षिक चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव पश्चात अशोक जीवराजका को अध्यक्ष, डा. अजय कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, कुंजबिहारी झुनझुनवाला को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।

    अनुज कुमार सिंह को सर्वसम्मत से राज्य प्रतिनिधि बनाया गया। मौके पर मौजूद सोसाइटी के पदेन सभापति जिलाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन ने डीडीसी अनुराग कुमार को उपसभापति बनाए जाने की घोषणा की। जानकारी दी गई कि कोषाध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में कुंजबिहारी झुनझुनवाला और डा. अमित कुमार दोनों को पांच-पांच मत मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत हार की स्थिति टाई हो जाने के कारण टॉस किया गया

    जीत हार की स्थिति टाई हो जाने के कारण टॉस किया गया, जिसके बाद कुंजबिहारी झुनझुनवाला को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। जबकि रवि कुमार, डा. अमित कुमार, प्रवीण कुमार झा, घनश्यामदास कोटरीवाल, वैद्य देवेन्द्र कुमार गुप्त, पंकज तिवारी के नामों की घोषणा सदस्य के रूप में की गई।

    मौके पर सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और प्रमाणपत्र भी दिया गया। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सोसाइटी के राज्य प्रबंध समिति के सदस्य दिवाकर झा मौजूद थे। इस अवसर पर सामान्य शाखा के प्रभारी मिथिलेश कुमार, चुनाव अधिकारी श्वेता कुमारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।