Bhagalpur, Bihar News : नगमा को तीन तलाक... पहले बुरी तरह मारपीट, फिर घर से निकाला...
Bhagalpur Bihar News अररिया के चहटपुर गांव की रहने वाली मुस्लिम महिला नगमा को तीन तलाक देने के बाद पति द्वारा मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता नगमा ने पलासी थाना में पति एकबाल व ससुर एखलाख पर तीन तलाक कानून के तहत केस किया है।

संसू, जागरण, पलासी (अररिया)। Bhagalpur News, Bihar News प्रखंड क्षेत्र के चहटपुर गांव में दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक देकर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता नगमा ने पलासी थाना में केस किया है। इसमें पति मु. एकबाल व ससुर एखलाख सहित अन्य को आरोपित किया गया है। घटना पिछले महीने सात मई की बताई गई है।
दर्ज मामले में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उनकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व चहटपुर गांव के मु. एकबाल से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के समय साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक का कीमती उपहार दिया गया था। करीब एक वर्ष तक ससुराल में वह ठीक रही। उसके बाद उन्होंने एक पुत्री को जन्म दिया। उसके बाद से ससुराल वाले मायके से पचास हजार रुपये लाने की बात कहने लगे। कहा तभी तुम्हें यहां तभी रखेंगे, जब तुम रुपये लेकर आओगी।
उनके पिता ने अपनी गरीबी का हवाला देकर दहेज देने में असमर्थता व्यक्त की। इसके बाद नगमा के साथ ससुराल में मारपीट की गई। इसी बीच अपने पिता के कहने पर उनके पति ने तीन तलाक देकर उन्हें घर से निकाल दिया। तब से वह अपनी पुत्री के साथ मायके में रह रही हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।