बिहार में शराबबंदी को ठेंगा दिखाकर नवगछिया में सैकड़ों शराब की खाली बोतलें मिलने से सवाल खड़े हो गए हैं। ये बोतलें प्रशासनिक और पुलिस प्रतिष्ठानों के करीब मिलीं। एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को बोतलें इकट्ठा करने का आदेश दिया। आप अधिक जानकारी के लिए एक ऑनलाइन खोज कर सकते हैं। लिस ने मौके पर पहुंचकर प्लास्टिक की तीन बोरियों में ये खाली बोतलें जमा कीं।
संवाद सहयोगी,नवगछिया। Bhagalpur News: बिहार में जहां एक ओर शराबबंदी को लेकर सरकार लगातार अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं दूसरी ओर नवगछिया में प्रशासन के नाक के नीचे सैकड़ों शराब की खाली बोतलें बरामद होने से शराबबंदी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नवगछिया अनुमंडल कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास करीब 200 खाली शराब की बोतलें मिलीं, जिनमें कई नेपाली ब्रांड की शराब भी शामिल थी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह बोतलें अनुमंडल कोर्ट परिसर से महज 50 मीटर दूर पाई गईं, जो प्रशासनिक और पुलिस प्रतिष्ठानों के करीब थी। जब जागरण संवाददाता ने इन बोतलों की पड़ताल की तो पाया कि इसमें विभिन्न ब्रांड्स की शराब की बोतलें थीं, जो शराबबंदी के कानून के बावजूद यहां तक पहुंची थीं।
नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने की छापामारी
सूचना मिलने पर नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया थाना को शराब की खाली बोतलें इकट्ठा करने का आदेश दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्लास्टिक की तीन बोरियों में ये खाली बोतलें जमा कीं।
थाना लाकर गिनती की जाएंगी खाली बोतले
नवगछिया थाना अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि खाली बोतलें वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना लाकर गिनती की जाएंगी, उसके बाद इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और बोतलों का विनष्टिकरण भी किया जाएगा।
यह मामला इस समय सुर्खियों में है, खासकर तब जब राज्य में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। शराब पीने से मौतों की घटनाएं और जहरीली शराब के कारण होने वाली मौतों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
इसके अलावा सरकार द्वारा शराब की तस्करी और शराबियों की तलाश के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है, बावजूद इसके शराब की खाली बोतलें प्रशासनिक क्षेत्र में कैसे पहुंचीं, यह बड़ा सवाल बन गया है।
नवगछिया अनुमंडल में मिली खाली शराब की बोतलों को लेकर इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं उन्होंने जागरण संवाददाता से बात करते हुए कहा कि अगर प्रशासन और कोर्ट परिसर के नाक के नीचे ऐसे शराब की खाली बोतल मिल रही है तो फिर प्रशासन से लोगों की कैसी उम्मीद अब यह शराब कौन पी रहा है इसको लेकर कई तरह की बातें उठ रही है इलाके में तरह-तरह की बातें होना शुरू हो गई- इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।