भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन पर डेवलप होंगे हॉल्ट, बनेंगे क्रासिंग स्टेशन
टेकानी में गुड्स यार्ड बनने के बाद दुमका-हंसडीहा-बाराहाट-मंदारहिल के रास्ते मालगाडिय़ों का परिचालन दो माह से किया जा रहा है। इस रूट से भागलपुर-हावड़ा के बीच कवि गुरु एक्स चलेगी।
भागलपुर (जेएनएन)। भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन पर स्थित हॉल्ट को डेवलप कर क्रासिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। मालदा मंडल ने मंथन भी करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, टेकानी में गुड्स यार्ड बनने के बाद दुमका-हंसडीहा-बाराहाट-मंदारहिल के रास्ते मालगाडिय़ों का परिचालन दो माह से किया जा रहा है। इसके बाद इस रूट से भागलपुर-हावड़ा के बीच नई ट्रेन कवि गुरु एक्सप्रेस चलेगी। आने वाले दिनों में यह सेक्शन काफी व्यस्त सेक्शन की श्रेणी में आएगी। भागलपुर से दुमका तक सिग्नल लाइन है। सेक्शन पर क्रासिंग स्टेशनों की संख्या सिर्फ आठ ही है। परिचालन को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए रेलवे हॉल्ट को डेवलप कर क्रासिंग स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है।
क्या है क्रासिंग स्टेशन
जिस स्टेशन की रेल पटरियां अप और डाउन मार्ग में जुड़ी रहती है। उसे क्रासिंग स्टेशन कहा जाता है। जहां सिंगल लाइन होता है, वहां दूसरी दिशा की ट्रेनों को मेल के लिए क्रासिंग स्टेशन का निर्माण कराया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।