कड़े तेवर में बिहार के ये डीएम साहब... भागलपुर Smart City CGM की करेंगे छुट्टी, सैंडिस पर मांगा स्पष्टीकरण
Bhagalpur DM Dr Nawal Kishor भागलपुर की हृदयस्थली जान-प्राण कहे जाने वाले सैंडिस कंपाउंड की दुर्दशा पर डीएम डा नवल किशोर चौधरी ने कड़ा तेवर दिखाया है। उन्होंने भागलपुर स्मार्ट सिटी के सीजीएम को पद से हटाने की चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। सैंडिस में बैडमिंटन कोर्ट और इंडोर स्टेडियम का उचित रखरखाव नहीं होने आदि लापरवाही के लिए क्यों नहीं चयनमुक्त कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur DM Dr Nawal Kishor सैंडिस कंपाउंड की बिगड़ती स्थिति को देखकर डीएम डा. नवनल किशोर चौधरी ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने भागलपुर स्मार्ट सिटी के सीजीएम से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड, बैडमिंटन कोर्ट और इंडोर स्टेडियम का उचित रखरखाव नहीं होने के कारण अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। इसके चलते खिलाड़ियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, जिससे डर और दहशत का माहौल बन रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह स्थिति कर्तव्य की लापरवाही और पदीय दायित्वों के प्रति अनदेखी का परिणाम है। प्रबंध निदेशक भागलपुर स्मार्ट सिटी और नगर आयुक्त के माध्यम से स्पष्ट करें कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही व पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के लिए क्यों नहीं आपको चयनमुक्त करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ की जाए।
सिंघल इंटरप्राइजेज के जिम्मे रखरखाव
सैंडिस कंपाउंड परिसर के रखरखाव का जिम्मा सिंघल इंटरप्राइजेज को सौंपा गया है, लेकिन कंपनी ने रखरखाव कार्य को अब तक पूरा नहीं किया है। सिंघल इंटरप्राइजेज को दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जब तक निविदा शर्तों और एग्रीमेंट के अनुसार कार्य नहीं होगा, तब तक स्मार्ट सिटी प्रबंधन हैंडओवर नहीं लेगा। पिछले सात महीनों से आउटसोर्सिंग एजेंसी के नहीं होने के कारण सैंडिस परिसर में संसाधन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। मुख्य द्वार से कैफेटेरिया तक नए वाकवे में लाल पत्थर बिछाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। वाकवे में पत्थर क्षतिग्रस्त हैं, जिससे टहलने वाले लोगों के गिरकर चोटिल होने का खतरा है। स्टेडियम परिसर में लाल पत्थर रखा हुआ है, लेकिन कचहरी मार्ग की ओर दीवार का कार्य तीन महीने से अधूरा है।
स्ट्रीट लाइट व मोटर पंप खराब
सैंडिस कंपाउंड में स्ट्रीट लाइट खराब हैं, जिनकी मरम्मत नहीं कराई गई है। स्टेशन क्लब के पास एक माह से प्याऊ का मोटर पंप खराब है, जिससे पार्क में टहलने वालों को पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिम भवन का छज्जा भी क्रैक हो गया है। स्टेडियम और अन्य स्थानों पर रंगाई का कार्य भी नहीं हुआ है। किड्स प्ले परिसर में अधिकांश झूले खराब हैं, ओपन एयर थिएटर परिसर की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है, लाइट भी खराब है। बावजूद मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही। यही नहीं क्लीवलैंड परिसर का रखरखाव भी नहीं किया जा रहा है।
बिगड़ने लगी सैंडिस की सुंदरता
सैंडिस कंपाउंड की सुंदरता देखभाल के अभाव में बिगड़ने लगी है। जयप्रकाश उद्यान परिसर में लगे पेड़ों की जड़ें कमजोर हो रही हैं। पेड़ों की सुरक्षा के लिए गार्डवाल और मिट्टी भराई का कार्य नहीं किया गया है। नतीजतन, तेज हवा और वर्षा में पेड़ गिर रहे हैं, जिससे पार्क में टहलने वालों की जान को खतरा है। पिछले एक माह में दर्जन भर से अधिक पेड़ गिरे हैं। ओपन एयर थिएटर में एक विशाल पीपल का वृक्ष गिरने से रेलिंग और लाइट को नुकसान पहुंचा है। इस प्रकार, सैंडिस कंपाउंड की स्थिति गंभीर है और इसे सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। डीएम की नाराजगी इस बात का संकेत है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।