Bhagalpur Ajmer Train: पूरी तरह AC बन गई भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, स्लीपर और जनरल कोच की बुकिंग बंद
भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में अब यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव मिलेगा। हमसफर एक्सप्रेस की रैक जुड़ने के बाद यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित हो गई है। जनरल और स्लिपर कोच हटाए जाने से इन कोचों के टिकटों की बिक्री भी बंद हो गई है। रेलवे के इस महत्वपूर्ण उन्नयन कार्य से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। हालांकि स्लिपर-जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री मायूस हो गए हैं।
जागरण टीम, भागलपुर/किशनगंज। 12349/12350 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस की रैक जुड़ने के बाद 13423/13424 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस पूरी तरह से वातानुकूलित हो गई है। इस ट्रेन से जनरल और स्लीपर कोच को हटा लिए जाने के कारण इन कोचों के टिकटों की बिक्री भी बंद हो गई है।
इससे इस ट्रेन की स्लीपर और जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री मायूस हो गए हैं। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इस ट्रेन में सात-आठ सौ जनरल टिकटों की बिक्री होती थी।
महत्वपूर्ण उन्नयन कार्य
रैक लिंक को एकीकृत कर रेलवे एक महत्वपूर्ण उन्नयन कार्य कर रहा है। इस पहल के कारण हमसफर एक्सप्रेस की आधुनिक बोगियों का उपयोग अजमेर एक्सप्रेस में किया जा रहा है। भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस को हमसफर एक्सप्रेस में अपग्रेड किया गया है।
इससे यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिल रहा है। साथ ही तीन स्तरीय वातानुकूलित कोच से संबंधित यह ट्रेन 22 कोच की हो गई है।
भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस से जारी एलएचबी रैक को भागलपुर होकर चलने वाली 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस के एलएचबी कोच के लिए उपयोग किया जा रहा है। सभी ट्रेनें अपने मौजूदा मार्ग, समय और स्टॉपेज के अनुसार चल रही हैं।
गर्मियों में किशनगंज के रास्ते चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
गर्मियों के दौरान अतिरिक्त यात्री भीड़ को समायोजित करने के लिए किशनगंज के रास्ते समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। आगामी गर्मियों के दौरान यात्रियों की अनुमानित भारी भीड़ से निपटने के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन एनएफ रेलवे के द्वारा चलाई जाएई, जिसमें एक ट्रेन किशनगंज के रास्ते चलेगी।
- समर स्पेशल ट्रेनें 10 अप्रैल से 4 मई तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नारंगी स्टेशनों के बीच किशनगंज के रास्ते चलेगी। वहीं, छह अप्रैल से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर और कटिहार के बीच प्रत्येक दिशा में चार-चार फेरों के लिए चलेंगी।
- 10 अप्रैल से ट्रेन संख्या 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नारंगी समर स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को नारंगी 11:00 बजे पहुंचेगी।
- इसी तरह 13 अप्रैल से ट्रेन संख्या 01066 नारंगी-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस समर स्पेशल नारंगी से 05:25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 08:25 बजे पहुंचेगी।
- 6 अप्रैल से ट्रेन संख्या 01405 (कोल्हापुर - कटिहार) समर स्पेशल कोल्हापुर से 09:35 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को कटिहार 6:10 बजे पहुंचेगी।
- इसी तरह, 8 अप्रैल से ट्रेन संख्या 01406 (कटिहार - कोल्हापुर) समर स्पेशल कटिहार से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को कोल्हापुर 15:35 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- Railway News: बेतिया में इस रूट पर डबल लाइन बनकर तैयार, अप्रैल में यात्रियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।