Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur: बिहपुर में भट्ठे से ईंट निकालते समय हुआ हादसा, महिला सहित दो मजदूरों की मौके पर मौत, दो घायल

    By Kaushal Kishore MishraEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 06:37 PM (IST)

    बिहपुर थानाक्षेत्र के बगड़ी गांव स्थित प्रेमा ईंट भट्ठे में शुक्रवार को ईंट निकालते समय ईंट के भभर जाने से ईंट में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो मजदूर जख्मी हो गए। (फोटो जागरण - हादसे में घायल शाहजहां अली)

    Hero Image
    फोटो जागरण - हादसे में घायल शाहजहां अली

    भागलपुर, जागरण संवाददाता: बिहपुर थानाक्षेत्र के बगड़ी गांव स्थित प्रेमा ईंट भट्ठे में शुक्रवार को ईंट निकालते समय ईंट के भभर जाने से ईंट में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में दो मजदूर जख्मी हो गए। मरने वालों में 28 वर्षीय शेख और 29 वर्षीय खदीजा खातून शामिल हैं। घायलों में 21 वर्षीय शाहजहां अली और रहीम बादशाह शामिल हैं। सभी पश्चिम बंगाल के चन्द्रकुटी, नत्कुबाड़ी, कूचविहार के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के तुरंत बाद भट्ठे में काम करने वाले अन्य मजदूर आनन-फानन में उन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने शेख दयाल और खदीजा खातून को मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए भानुमति ट्रामा वार्ड में भर्ती कराया है।

    हादसे के बाद अन्‍य मजदूरों ने किया हंगामा

    हादसे के बाद भट्ठे में काम करने वाले मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। भट्ठा मालिक मनोज कुमार ने अन्य सहयोगियों को भेजकर घायलों और मृतक के परिजनों को मदद पहुंचाई। मजदूर परिवार समेत भट्ठे पर बने आवासीय परिसर में रहते हैं। बरारी कैंप थाने की पुलिस ने दोनों मृतकों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए नौलखा कोठी भेज दिया है। 

    भरभराकर गिरी दीवार

    हादसे के चश्मदीद शेख सुल्तान ने बताया कि उसका बहनोई शेख दयाल अन्य मजदूरों के साथ भट्ठे में ईंट को तह कर बनाई ऊंची दीवार से ईंट निकल रहा था। उस दौरान ईंट की ऊंची दीवार भरभराकर गिर गई। इस दौरान ईंट में बहनोई समेत चार मजदूर दब गए और अफरा-तफरी मच गई।

    किसी तरह ईंट का मलवा हटाकर उन्हें निकाला गया। हादसे में उसका बहनोई और खदीजा खातून की मौके पर मौत हो गई थी, लेकिन उन्हें भी जिंदा रहने की आस में घायलों के साथ अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की बाबत बरारी कैंप थाने में दोनों मृत मजदूरों के स्वजन ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    यह भी पढ़ें- Bhagalpur: लड़के से रात को मिलने गई प्रेमिका तो घरवालों ने निकाला, उधार के सिंदूर से प्रेमी ने भरी मांग