Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur: लड़के से रात को मिलने गई प्रेमिका तो घरवालों ने निकाला, उधार के सिंदूर से प्रेमी ने भरी मांग

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 10:42 AM (IST)

    प्रेमी से रात को मिलकर लौट रही प्रेमिका को परिजनों ने घर से निकाल दिया। प्रेमी-प्रेमिका शादी को तैयार तो हो गए लेकिन लड़के के जेब में एक रुपया न था। उसने गांव वालों के सामने उधार के सिंदूर से प्रेमिका की मांग भरी।

    Hero Image
    भागलपुर के एक गांव में उधार के सिंदूर से प्रेमिका की भरी मांग

    जागरण संवाददाता (सुल्तानगंज)। कहते हैं कि इश्क पर किसी का जोर नहीं चलता। बाथ थाना क्षेत्र के एक गांव से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब प्रेमी-प्रेमिका को घरवालों का विरोध सहना पड़ा। घर से निकाले जाने पर लड़की प्रेमी के पास पहुंची और बोली कि हमसे शादी करो। प्रेमी के जेब में एक भी रुपया नहीं था। ऐसे में उसने दुकान से उधार पर सिंदूर लिया और प्रेमिका की मांग भरकर उसे अपना बना लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बाथ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के अनुसार प्रेमी-प्रेमिका दोनों सजातीय हैं और दोनों का घर डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ही है। दो साल पहले दोनों को प्यार हो गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों मिलने जुलने लगे। इन दोनों की प्रेम कहानी की भनक लड़की के घरवालों को लग गई। परिजनों ने लड़की को उसकी बहन के घर भेज दिया। परिजनों को लगा कि घर से दूर करने पर दोनों की प्रेमी कहानी पर विराम लग जाएगा लेकिन बीते सोमवार को लड़की वापस घर आ गई। मंगलवार की रात को प्रेमी से मिलने लड़की घर से निकल गई। परिजनों को लड़की के घर से जाने की भनक लग गई थी। जब वह लड़के से मिलकर घर लौटी तो परिजन घर के दरवाजे पर उसका इंतजार कर रहे थे। घर वालों ने लड़की को खूब डांटा और सुबह होते ही घर से निकाल दिया।

    कोई आसरा न देख प्रेमिका प्रेमी के पास पहुंची और बोली कि मुझसे शादी कर लो। प्रेमी भी शादी के लिए खुशी-खुशी तैयार हो गया लेकिन उसके जेब में एक फूटी कौड़ी न थी। अब समस्या थी कि दोनों शादी कैसे करें। तब प्रेमी एक दुकानदार के पास गया, उससे उधार पर सिंदूर खरीदी। फिर गांव के मंदिर में जाकर मां काली के सामने प्रेमिका की मांग भर दी। जैसे ही ग्रामीणों को प्रेमी जोड़े की शादी की खबर लगी, मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए थे।

    लड़के के घरवालों ने भी घर में घुसने नहीं दिया

    नवविवाहित दुल्हन को लेकर प्रेमी घर गया लेकिन लड़के के घरवालों ने दोनों को घर में घुसने नहीं दिया। प्रेमी जोड़ा शाम तक घर के बाहर बैठकर परिजनों के मानने का इंतजार करते रहे लेकिन घरवाले नहीं माने। अंधेरा होने के बाद दोनों कहीं चले गए।