Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: शहर जाने की झंझट होगी खत्म, भागलपुर के 30 लाख लोगों के लिए बनने जा रहे 22 अस्पताल

    भागलपुर जिले के पांच प्रखंडों में 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेंगे। इससे 30 लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। उन्हें शहर आकर इलाज कराने की परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है। एक सेंटर निर्माण पर 55 लाख रुपये खर्च होंगे। इस राशि की अनुमति भी विभाग से मिल चुकी है।

    By Mihir Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 07 Apr 2025 08:37 AM (IST)
    Hero Image
    लोगों के बेहतर इलाज के लिए पांच प्रखंडों में 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का होगा निर्माण

    मिहिर, भागलपुर। जिले के पांच प्रखंडों में 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण होगा। इससे 30 लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। यही नहीं उन्हें शहर आकर इलाज कराने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के बाद बिहार सरकार की एजेंसी बीएमएसआइसीएल जल्द निर्माण कार्य शुरू करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां-जहां जमीन की समस्या थी उसका भी समाधान कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक प्रखंड अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।

    हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का होगा अपना भवन

    राज्य स्वास्थ्य समिति एवं बीएमएसआइसीएल ने उन प्रखंडों की सूची जारी कर दी है जहां सेंटर का निर्माण होना है।

    इनमें नाथनगर के कोला जगदीशपुर, मनोहरपुर, शाहपुर, अमडर, सुल्तानपुर भिट्टी, इब्राहिमपुर, बिहपुर के मीराचक मिल्की, लत्तीपुर, गौरीपुर, खैरपुर, सिंहकुंड, जयपुर चोहर में भवन बनाए जाएंगे।

    कहलगांव के कासिल, तरचा, बारोहिया, प्रस्सतडीह व छोटी नाकी, सुल्तानगंज में वकचापुर, हाटियोक, नारायणपुर तरीथा और दौलतपुर में भी भवन निर्माण आरंभ होगा। पीरपैती के फौजदारी में एक सेंटर का निर्माण होगा।

    शहरी अस्पतालों में कम होगी भीड़

    स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक प्रखंड अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। ताकि गांव में रहने वाले लोगों को मामूली रोग का इलाज कराने लिए शहर नहीं आना पड़े।

    उन्हें वहीं बेहतर चिकित्सा सुविधा, जांच व दवा उपलब्ध हो जाए। प्रखंडों में बेहतर इलाज की सुविधा मिलने से शहरी अस्पतालों का लोड घटेगा।

    सालों से चला रहा था प्रयास

    हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को अपना भवन हो, इसका प्रयास तीन साल से चल रहा था। प्रत्येक प्रखंड में इस सेंटर के लिए भवन का निर्माण होना है। एक सेंटर निर्माण पर 55 लाख रुपये खर्च होंगे। इस राशि की अनुमति भी विभाग से मिल चुकी है।

    ऐसे में संभावना है सभी जगह जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाए। इस सेंटर में जांच घर, ओपीडी, टीकाकरण सेंटर समेत अन्य सुविधा के लिए अलग से व्यवस्था होगी।

    ये भी पढ़ें

    Samastipur News: समस्तीपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर, खुलेंगे 17 शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

    Bihar News: पटना के लोगों के लिए खुशखबरी! सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में होगी आंखों की जांच