Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण ट्रेनों की श्रेणी में शामिल हुई बांका राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, जानें... क्या हुआ परिवर्तन Bhagalpur News

    By Dilip ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2019 09:41 AM (IST)

    बांका राजेन्‍द्रनगर इंटरसिटी एक्‍स ट्रेन महत्वपूर्ण ट्रेनों की श्रेणी में शामिल हो गई है। इस कवायद से बांका भागलपुर मुंगेर और लखीसराय जिलों के यात्रियों का सफर व सुखद हो जाएगा।

    महत्वपूर्ण ट्रेनों की श्रेणी में शामिल हुई बांका राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, जानें... क्या हुआ परिवर्तन Bhagalpur News

    भागलपुर [जेएनएन]। बांका और राजेंद्र नगर टर्मिनल के बीच चलने वाली बांका इंटरसिटी अब 20 कोच की होगी। रेलवे ने ट्रेन में एक सेकंड एसी का अतिरिक्त कोच बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। बुधवार से राजेंद्रनगर टर्मिनल से नए कोच जुड़ जाएंगे। वहीं, बांका से गुरुवार को इंटरसिटी नए कोच के साथ चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच बढऩे के बाद बांका इंटरसिटी भी महत्वपूर्ण ट्रेनों की श्रेणी में शामिल हो गई है। इस कवायद से बांका, भागलपुर, मुंगेर और लखीसराय जिलों के यात्रियों का सफर और सुखद हो जाएगा। दरअसल, पटना (राजेंद्रनगर टर्मिनल) से बांका के बीच एक ही ट्रेन होने के कारण यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहती है। कई बार यात्रियों ने ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे से मांग की। जनप्रतिनिधियों ने भी आवाज उठाई। इसके बाद ट्रेन की बोगियों में इजाफा हुआ। चार साल पहले बांका इंटरसिटी में एसी-थ्री के एक ही कोच रहती थी। धीरे-धीरे एसी थ्री के एक और एसी सेकंड कम थ्री के एक कोच जोड़ा गया।

    सप्ताह में छह दिन चलती है ट्रेन

    बांका इंटरसिटी का परिचालन सप्ताह में छह दिन होता है। इंटरसिटी हर शनिवार को राजेंद्रनगर टर्मिनल से नहीं चलती है। वहीं, बांका से हर रविवार को परिचालन रद रहता है।

    फरक्का के विलंब रहने से पसंदीदा है ट्रेन

    पटना से भागलपुर के बीच फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन प्रतिदिन होता है। पर, यह ट्रेन अमूमन चार से पांच घंटे लेट रहती है। इस कारण बांका एक्सप्रेस लखीसराय, जमालपुर और भागलपुर के यात्रियों के लिए पसंदीदा ट्रेन है।

    बांका रजेन्‍द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन

    -11 कोच जनरल होंगे

    -03 कोच स्लीपर का होगा

    -02 कोच एसी थ्री का रहेगा

    -01 कोच एसी सेकंड का

    -01 कोच सेकंड कम थ्री एसी

    -02 ब्रेकवान होगा

     

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप