डीईओ साहेब पर कर्ज ज्यादा, डीपीओ सोना-चांदी और कार के दीवाने; सामने आया शिक्षा विभाग के अधिकारियों का ब्यौरा
भागलपुर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी पर करोड़ों का कर्ज है जबकि डीपीओ एमडीएम सोना और डीपीओ योजना लेखा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। वित्तीय वर्ष 2024-25 के एसेट डिक्लेरेशन को जारी कर दिया गया है। जिससे यह खुलासा हुआ है कि जिला शिक्षा विभाग के शिक्षा पदाधिकारी कर्ज में डूबे हुए हैं, जबकि डीपीओ एमडीएम सोना और डीपीओ योजना लेखा कर और जेवर की शौकीन हैं।
पदाधिकारीयों द्वारा दिए गए संपत्ति ब्यौरे के मुताबिक जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा पर पर लगभग 48 लाख रुपए का कर्ज है। जिसमें 40 लाख 73 हजार रुपये की बैंकों की तथा सात लाख 50 हजार रुपये सगे-संबंधियों की देनदारी है।
इसके अलावा इन्होंने एक लाख 59 हजार रुपये टैक्स भी भरा है। इसके अलावा डीपीओ बबीता कुमारी पर आठ लाख 49 लाख की बैंकों की देनदारी है।
वहीं, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में कार्यरत डीपीओ स्थापना, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ एमडीएम और प्रोग्राम ऑफिसर पर कोई कर्ज नहीं है।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी और उनकी पत्नी के पास मात्र पांच 5000 की नगदी है। जबकि डीपीओ बबीता कुमारी के पास 95 हजार तथा उनके पति के पास डेढ़ लाख नगदी है।
वहीं डीपीओ (एमडीएम) आनंद विजय के पास 15 हजार तथा उनकी पत्नी के पास 22 हजार रुपये नगदी है। इधर, डीपीओ (स्थापना) देवनारायण पंडित के पास पांच हजार और उनकी पत्नी के पास 10 हजार रुपये नगदी है।
डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार के पास दो लाख और उनकी पत्नी को दो लाख 25 हजार रुपये नगदी है। साथ ही कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) शिव कुमार वर्मा के पास दो लाख नगदी और पांच लाख 30 हजार रुपये नगद बैंकों में जमा है।
सोने चांदी के मामले में डीपीओ एमडीएम व योजना आगे
संपत्ति के ब्यौरा के रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी में डीपीओ एमडीएम के पास सोना चांदी अधिक है।
डीपीओ एमडीएम डीपीओ के पास 250 ग्राम सोना और 525 ग्राम चांदी के गहने हैं। इनकी पत्नी के पास 470 ग्राम सोना और 550 ग्राम चांदी है। जबकि डीपीओ बबीता कुमारी के पास 14.25 लाख की ज्वेलरी है और उनके पति के पास 4.10 लाख का सोना है।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास 100 ग्राम सोना, पत्नी के पास 120 ग्राम सोना तथा 200 ग्राम चांदी, पहले बेटे के पास 80 ग्राम सोना और 60 ग्राम चांदी, बेटी के पास 80 ग्राम सोना और 60 ग्राम चांदी तथा दूसरे बेटे के पास 10 ग्राम सोने की ज्वेलरी है।
डीपीओ (स्थापना) के पास 70 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास 150 ग्राम सोना और चार सौ ग्राम चांदी के गहने हैं। जबकि इनके बेटे के पास भी 10 ग्राम सोना है।
इसके अलावा डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार के पास 125 ग्राम सोना और उनकी पत्नी के पास तीन सौ ग्राम सोना है, जबकि उनकी बेटी के पास भी 30 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार वर्मा के पास 150 ग्राम सोने की ज्वेलरी है।
दो कार्यक्रम पदाधिकारी के पास अपना वाहन नहीं
कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) शिव कुमार वर्मा के पास गाड़ी के नाम पर एक स्कूटी है। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा के पास एक बाइक है। हैप्पी डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित के पास कोई भी वाहन नहीं है।
वहीं, डीपीओ एमडीएम के पास कोई वाहन नहीं है। जबकि डीपीओ बबीता कुमारी के पास एक कार है। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार है।
डीपीओ एसएसए 40 लाख के आवासीय जमीन की मालकिन
डीपीओ बबीता कुमारी के पास 40 लाख रुपये मूल्य की इनके पास आवासीय भूमि तथा उनके पति के पास कृषि योग्य 10 बीघा और आवासीय 17 कट्ठा पैतृक जमीन है।
डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नितेश कुमार के पास के योग्य भूमि के नाम पर संयुक्त रूप से परिवार में दो एकड़ जमीन है।
डीपीओ स्थापना के पास खेती योग्य 3.12 एकड़ और 93 डिसमिल जमीन है। जबकि 12 डिसमिल आवासीय भूमि है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास ढाई बीघा खेती योग्य जमीन है, जबकि पत्नी के नाम फुलवारी शरीफ में 14 डिसमिल आवासीय भूमि है।
बेऊर में इनके नाम पर 4.83 डिसमिल का आवास जबकि पटना में पत्नी के नाम पर 1375 स्क्वायर फीट आवासीय भूमि है।
यह भी पढ़ें-
सभी हेडमास्टरों के लिए आ गया नया फरमान, स्कूल में अब हर रोज आधे घंटे तक करना होगा यह काम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।