Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली की छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौत, नारायणपुर में पसरा मातम

    By Shivam BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2022 11:49 AM (IST)

    होली के पावन पर्व पर अपनों के साथ इसे मनाने आए एक आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस खबर को सुनने के बाद हर किसी के मुंह पर यही बात थी कि हाय इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौत।

    संवाद सूत्र,नारायणपुर: प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी गोपाल झा के पुत्र आर्मी के जवान पठानकोट में कार्यरत राकेश झा का शनिवार की सुबह ह्दयघात से मौत हो गई। नवनीत झा ने बताया की अचानक सीने में तेज दर्द होने से इलाज के भागलपुर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी रानी कुमारी, पुत्र हर्ष राज, पुत्री चेल्सी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश झा की मौत की खबर जैसे ही पठानकोट उनके पोस्टिंग विंग को दी गई। वहां से सेना के जवान हवाई जहाज से पटना पहुंचे। पटना से फिर सड़क मार्ग होते हुए जवान अपने साथी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। वहीं स्वजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए  हर संभव सहयोग करने का वादा भी किया। बताया गया कि होली का त्योहार परिवार के साथ मनाने के लिए राकेश एक माह का छुट्टी लेकर एक सप्ताह पहले गांव आए थे।

    जवान मौत की खबर सुनते ही पूरा भ्रमरपुर गांव में शोक है। देर शाम जवानों की सलामी के साथ गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। जवान को मुख्यग्नि उनके आठ वर्ष के बेटे ने दी। ये नजारा देखकर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ उठी।

    यह भी पढ़ें: JLNMCH भागलपुर: टूटा जबड़ा लेकर बिलखता रहा मरीज, नहीं आई दंत चिकित्सक

    • गढ़ा के पानी में डूबने से तीन वर्षीय बालक की हालत गंभीर हो गई 

    • गढ़ा के पानी में डूबने से तीन वर्षीय बालक की हालत गंभीर हो गई

    संवाद सहयोगी, नवगछिया: रंगरा ओपी क्षेत्र के मदरौनी में गढ़ा के पानी में डूबने से तीन वर्षीय बालक की हालत गंभीर हो गई। बालक मदरौनी निवासी प्रीतम कुमार रजक के पुत्र ओम कुमार रजक हैं। परिजनों ने बालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। बालक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।