JLNMCH भागलपुर: टूटा जबड़ा लेकर बिलखता रहा मरीज, नहीं आई दंत चिकित्सक
सड़क हादसे में घायल मरीज को जब JLNMCH भागलपुर लाया गया तो पता चला उसका जबड़ा टूट गया है। ऐसे में उसे दंत चिकित्सक के पास ले जाया गया लेकिन केबिन में व ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में आन काल चिकित्सक नहीं आना चाहते। शनिवार को भी दंत चिकित्सक सोनी को बुलाने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधक फोन करते रहे उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया। दर्द से परेशान मरीज क्लीनिक चला गया। अस्पताल अधीक्षक डा. असीम कुमार दास ने कहा कि स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
शनिवार को सड़क दुर्घटना में युवक को इमरजेंसी में करीब पांच बजे भर्ती किया गया। युवक का दांत और जबड़ा टूटा था। स्वास्थ्य प्रबंधक इरफान ने दंत चिकित्सक डा. सोनी को आन काल बुलाने के लिए कई बार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इसकी जानकारी अस्पताल अधीक्षक को दी गई। दर्द से परेशान युवक क्लीनिक चला गया। अस्पताल अधीक्षक ने चिकित्सक की लापरवाही पर कहा कि उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
मोटरसाइकिल दुर्घटना में पति-पत्नी घायल
नवगछिया: नवगछिया बस स्टैंड के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में पति पत्नी घायल हो गए। घायल दंपत्ति गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी रतन कुमार व उसकी पत्नी रूपल कुमारी हैं। पति पत्नी बाइक से नवगछिया बस स्टैड जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही टोटो ने टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों ने दोनो घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया।
सड़क दुर्घटना में घायल
रंगरा ओपी क्षेत्र के मदरौनी में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल कटिहार जिला के खेरिहा समेली निवासी राजकुमार पंडित हैं। घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। घायल की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया।
चलेगा सात दिवसीय सफाई अभियान
संसू,नारायणपुर: जय प्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन शनिवार को शिविर में स्वयंसेवक ने साफ सफाई अभियान चलाया। यह अभियान एनएसएस के पदाधिकरी प्रो शलेन्द्र कुमार के निर्देशन में किया गया। मौके पर छात्र स्वयंसेवक लीडर ज्योतिष कुमार और छात्रा स्वयंसेवक लीडर सुप्रिया कुमारी ने बताया कि नारायणपुर के वार्ड नंबर एक मे हर जगह जगह जाके साफ सफाई की मौजूद स्वयंसेवक बबिता कुमारी, अनुभा कुमारी, रूपा कुमारी, मौषम कुमारी, आरती कुमारी ,साक्षी कुमारी , रिचा कुमारी, साजदा प्रवीण, पुष्पा कुमारी, संध्या कुमारी, शिखा कुमारी, रणवीर कुमार, मणिकांत कुमार, मौषम कुमार, प्रीतम कुमार,गुलशन कुमार,भानु कुमार आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।