Bhagalpur News: भागलपुर में बनेगी एक और फोरलेन सड़क, 18 दिसंबर से खुलेगा टेंडर; ये है रूट का विवरण
भागलपुर-भलजोर एनएच-133ई को फोरलेन में तब्दील किया जा रहा है। इस परियोजना के लिए 18 दिसंबर को निविदा खुलेगी। इस बीच जर्जर सड़क की मरम्मत कर चलने लायक बनाया जाएगा। इसके लिए कटिहार की अमित कुमार गुप्ता नाम की फर्म का चयन किया गया है जिस पर 73 लाख रुपये खर्च होंगे। सड़क की खराब स्थिति के कारण कई राहगीर चोटिल होते हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) एनएच-133ई फोरलेन बनना है। फोरलेन सड़क बनाने वाली एजेंसी के चयन के लिए 18 दिसंबर को निविदा खुलेगी। लेकिन फोरलेन सड़क निर्माण कार्य शुरू होने तक जर्जर हो चुकी इस सड़क की मरम्मत कर चलने लायक बनाई जाएगी।
मेंटेनेंस के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। कटिहार की अमित कुमार गुप्ता नाम की फर्म सड़क का मेंटेनेंस कराएगी। 13 दिसंबर यानी शुक्रवार की शाम को निविदा की तकनीकी व वित्तीय बिड खुली।
मूल्यांकन के बाद एजेंसी का चयन किया गया। मेंटेनेंस का काम दो हिस्सों में कराया जाएगा। जिसपर 73 लाख रुपये खर्च होगी। इस सड़क पर कई जगह सड़क पर गड्ढे हैं जिससे राहगीर चोटिल होते हैं। इस साल बारिश के बाद सड़क की स्थिति पहले से ज्यादा जर्जर हो गई थी।
समय पर मेंटेनेंस नहीं होने से सड़क का हाल जर्जर
- एनएच ने भागलपुर से हंसडीहा सड़क को खतरनाक माना था।
- अब इसके मेंटेनेंस के लिए कटिहार की एजेंसी का चयन कर लिया गया है।
- मुख्यालय को भेजे प्राकलन रिपोर्ट में सुरक्षित यातायात की दृष्टि से राहगीरों के लिए गंभीर बताया गया था।
- समय पर मेंटेनेंस नहीं होने से सड़क का हाल जर्जर होती जा रही थी।
- जल्द ही मरम्मत कराए जाने की मांग की गई थी।
- एनएच डिवीजन ने दो फेज के लिए प्राक्कलन बनाकर भेजा था। जिसे मंत्रालय ने मंजूरी दी थी।
- अब एजेंसी का चयन तकनीकी व वित्तीय बिड एक साथ खोलकर किया गया है।
यहां होगा सड़क का निर्माण
भागलपुर बाईपास थाने से जगदीशपुर तक (किमी 05 से किमी 16 तक) के लिए 22.56 लाख रुपए में होगा। यहां पुरैनी और जगदीशपुर में सड़क की स्थिति दयनीय है।
जगदीशपुर से ढाका मोड़ के बीच (किमी 16 से किमी 37 तक) 37.28 लाख से मरम्मत का काम होगा। यहां कटियामा गांव के पास सड़क ज्यादा खराब होने का जिक्र किया गया था। एजेंसी और जीएसटी का चार्ज मिलाकर राशि 73 लाख होगी।
जल्द बनेगी मिर्जाचौकी-गांधीनगर ग्रामीण सड़क
मंडरो (साहिबगंज) में मिर्जाचौकी- गांधीनगर ग्रामीण सड़क का जल्द निर्माण होगा। उप प्रमुख शीला देवी एवं महादेववरण पंचायत की मुखिया ललिता देवी ने नारियल फोड़कर इसका शिलान्यास किया। जेएई राम कुमार झा ने बताया कि डीएमएफटी फंड से 49 लाख 95 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण होगा।
पीडब्लूडी सड़क नीमगाछी से गांधीनगर होते हुए एनएच 80 तक सड़क का निर्माण होगा। बताते चलें कि दो दशक से ग्रामीण परेशान थे। सड़क गढ्ढे में तब्दील थी। बारिश में ग्रामीणों के घर में जलजमाव हो जाता था।
उप प्रमुख शीला देवी ने बताया कि ग्रामीण काफी समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि शिवशंकर गुप्ता, दारा यादव, अमन कुमार आदि थे।
यह भी पढ़ें-
Muzaffarpur Metro: मुजफ्फरपुर में मेट्रो का रूट फाइनल, 20 स्टेशनों पर होगा ठहराव; यहां देखें चार्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।