आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन : रांची–गोड्डा एक्सप्रेस व वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन पुंडाग में रुकेगी
आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन के कारण 27 दिसंबर से 6 जनवरी तक पुंडाग में रांची-गोड्डा एक्सप्रेस और वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया है। भागलपुर स्टेशन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भागलपुर। पुंडाग में आनंद मार्ग धर्म महासम्मेलन को देखते हुए 27 दिसंबर से 06 जनवरी के बीच ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। रेलवे ने सूचना जारी करते हुए ट्रेनों के ठहराव की जानकारी दी है। रांची–गोड्डा एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस को ठहराव दिया गया है।
इधर रेलवे अधिकारी कर रहे थे जांच पड़ताल उधर पटरी पार कर रहे थे यात्री
एक तरफ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार, पांच व छह नंबर प्लेटफार्म पर स्टेशन निर्देशक, एरिया मैनेजर, आरपीएफ इंस्पेक्टर और सीएमआई यात्रियों की बुनियादी सुविधाओं, अवैध रूप से सामान बेच रहे हाकर और अन्य मामलों को लेकर जांच पड़ताल कर रहे थे। वहीं, दूसरी ओर यात्री ट्रेन से उतरने के बाद पटरी पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहे थे। इस तरह की बानगी स्टेशन पर कोई नई बात नहीं है। प्रतिदिन अमूमन सभी ट्रेनों से उतरने वाले बड़ी संख्या में यात्री पैदल पटरी पार करते हैं। इस तरह के मामले को समय रहते गंभीरता से नहीं लिया गया, कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।
ठंड में पटरियों के टूटने से बचाने के लिए ट्रैकों का किया जा रहा मेंटनेंस
भागलपुर से हावड़ा, जमालपुर, और साहिबगंज रूट पर ट्रैक के मेंटनेंस का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ठंड के समय में पटरी के टूटने समेत अन्य कई तरह के तकनीकी दिक्कतें होती है। इस तरह की कोई दिक्कत नहीं आए इस वजह से प्राथमिकता के तौर पटरियों के मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। मालदा रेल मंडल के अधिकारी ट्रेक के मेंटनेंस काम की सीधी मानिटरिंग कर रहे हैं। ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो पाए। रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि किसी भी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत इसकी सूचना देने के लिए कहा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।