अमृत महोत्सव: जमुई में CRPF ने छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत, कमांडेंट ने पढ़ाया राष्ट्र की एकता और अखंडता का पाठ
अमृत महोत्सव राष्ट्र की एकता और अखंडता की सीआरपीएफ कमांडेंट ने बच्चों को पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया।

संवाद सहयोगी, जमुई: आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के दौरान "एक भारत श्रेष्ठ भारत" विषय पर शहर के मणिद्वीप स्कूल परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो मुंगेर द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ की 215 वीं वाहनी के कमांडेंट मुकेश कुमार और एसएसबी कमांडेंट विनय कुमार सिंह, सीआरपीएफ के द्वितीय कमांडेंट ललन कुमार, डिप्टी कमांडेंट संदीप कुमार, जमुई बीडीओ श्रीनिवास, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता चित्रांकन, आशुभाषण तथा राष्ट्रीय एकता दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें अंजली चौधरी, आदित्य, दीक्षा, प्रिया भगत, तृप्ति, मिसू, कुंदन, रौशन कुमार, सौरव, अरविंद और अमित कुमार शामिल हैं।
इस अवसर पर कमांडेंट मुकेश कुमार ने एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को कभी टूटने नहीं देना है। जिस प्रकार बिना भेदभाव के राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सभी मजहब के जवान एकता के साथ सीमा डटे रहते है और अपनी राष्ट्र की हिफाजत करते है। उन्होंने एक भारत श्रेयष्ठ भारत को अनेकता में एकता स्थापित करने वाला तथा राज्यों को आपस में जोड़ने वाला बताया। एसएसबी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से देश हित में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
साथ ही बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए जीत की कामना लेकर एक लक्ष्य के साथ मैदान में मैदान में उतरने की बात कही। उन्होंने देश के भूगोल तथा इतिहास को जानने का बच्चों से आह्वान किया। सदर बीडीओ श्रीनिवास ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर चर्चा करते हुए छात्रों से प्रतिस्पर्धी स्वभाव अपनाने की अपील की। एफओबी,भागलपुर इकाई के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में बिहार को उत्तर पूर्व के दो राज्यों- मिजोरम तथा त्रिपुरा के साथ जोड़ा गया है।
उन्होंने छात्रों को इन राज्यों के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने का सुझाव दिया। साथ ही अमृत महोत्सव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। फील्ड आउटरीच ब्यूरो मुंगेर के प्रभारी सुदर्शन किशोर झा ने कहा कि भारत सरकार एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा अमृत महोत्सव का आयोजन एक साथ करते हुए आम जनता को जागरूक कर रही है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध सवेरा जन-उत्थान समूह, पटना द्वारा देशभक्ति गीत एवं चंपारण सत्याग्रह से जुड़ा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रमुख राजेन्द्र भगत व निदेशक अभिषेक भगत, सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं मौजूद थे।
सीआरपीएफ कैंप में बच्चों ने लगाया दौड़
मलयपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर पर कमांडेंट मुकेश कुमार ने दौड़ में अव्वल आए छात्र- छात्राओं का हौसला अफजाई किया। साथ इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी बच्चों को एक लक्ष्य साध कर बिना पीछे देखे मंजिल की ओर आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि खेलकूद सहित विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों को भाग लेने में संकोच नहीं करना चाहिए। इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है। बच्चों में एकाग्रता आती है जिससे वह अपने मंजिल की ओर आसानी से पहुंच पाता है। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को कई अहम सुझाव व जानकारी दिए और सभी बच्चों को हौसला बुलंद रखने का पाठ भी पढ़ाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।