Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Bharti 2024: बिहार के किस जिले में कब होगी अग्निवीर की भर्ती? फाइनल डेट जारी; यहां पढ़ें एक-एक जानकारी

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 07:59 PM (IST)

    Agniveer Recruitment 2024 भागलपुर बांका मुंगेर कटिहार सहित 12 जिलों के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए भर्ती रैली कटिहार के गढ़वाल मैदान में 25 नवंबर से चार दिसंबर तक सुबह चार बजे से आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सभी चरणों में पास होना होगा तभी उन्हें अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

    Hero Image
    बिहार में अग्निवीर भर्ती का सुनहरा मौका (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर, बांका, मुंगेर सहित 12 जिलों के युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिलने जा रहा है। भर्ती रैली कटिहार के गढ़वाल मैदान (आर्मी कैंप) में 25 नवंबर से चार दिसंबर तक सुबह चार बजे से होगी। इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय सिरसा मिलिट्री कैंप, कटिहार के भर्ती निदेशक कर्नल आरके नरवाल ने पत्र जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस शहर में कब होगी भर्ती? यहां पढ़ें

    जिसके मुताबिक 27 नवंबर को केवल भागलपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए 979 अग्निवीर जीडी पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। 30 को अग्निवीर कार्यालय सहायक, एसकेटी (स्टोर कीपर टेक्निकल) के 112 पद और अग्निवीर टेक्नीशियन के 611 पद तथा एक दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन (ट्रेड्समैन) आठ और अग्निवीर टीडीएन 10 के लिए (भागलपुर, बांका सहित सभी 12 जिलों के लिए) भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

    अग्निवीर जीडी पद के लिए 25 नवंबर को कटिहार और बांका जिले के अभ्यार्थियों के लिए, 26 नवंबर को बेगूसराय, 27 नवंबर को भागलपुर, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और पूर्णिया, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया और किशनगंज जिले के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

    30 नवंबर को सभी जिले के अग्निवीर कार्यालय सहायक, स्टोर कीपर टेक्नीकल तथा अग्निवीर टेक्नीशियन के लिए तथा एक दिसंबर को सभी जिले के लिए अग्निवीर टीडीएन आठ एवं अग्निवीर टीडीएन 10 के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक, आवासीय, जाति और चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्गत प्रति के साथ आना होगा।

    अग्निवीर भर्ती में कैसे होगा चयन

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। इस चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को CASB, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT), अनुकूलन क्षमता परीक्षण-I, और II, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जायेगा। अभ्यर्थियों को सभी चरणों में पास होना होगा तभी आपको अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।

    ये होंगी शैक्षणिक योग्यता

    शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देते हुए डीसी राहुल नरवाल ने बताया कि विज्ञान विषय के उम्मीदवार केंद्रीय/राज्य/सरकार द्वारा अनुमोदित शिक्षा बोर्डों से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट/10 2 समकक्ष परीक्षा कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण हो।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Government Jobs: बिहार में फिर निकलेगी बंपर सरकारी नौकरी, इस विभाग में 3956 पदों पर होगी नियुक्ति

    Bihar Teacher News: दूसरे राज्य के BPSC शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, इस शर्त को पूरा नहीं किया तो सेवा होगी समाप्त