Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Jobs: बिहार में फिर निकलेगी बंपर सरकारी नौकरी, इस विभाग में 3956 पदों पर होगी नियुक्ति

    Updated: Fri, 25 Oct 2024 11:19 AM (IST)

    बिहार में नगर विकास एवं आवास विभाग में अगले एक साल में 3956 पदों पर बंपर बहाली होनी है। विभाग में अभियंताओं की कमी को दूर करने के लिए 60 कार्यपालक अभियंता भी बहाल किए जाएंगे। इसके अलावा भी कई अन्य पदों पर बहाली की जाएगी। मंत्री नीतिन नवीन ने कहा कि हम शहर की सफाई व्यवस्था बनाने के लिए और भी कर्मचारियों की नियुक्ति करेंगे।

    Hero Image
    बिहार में फिर सरकारी नौकरी की बहार (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नगर विकास एवं आवास विभाग में अगले एक साल में बंपर बहाली होनी है। विभाग के द्वारा स्वीकृत विभिन्न कोटि के पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए 3956 पदों की अधियाचना आयोग को भेजी गई है, जिस पर जल्द ही नियमित नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभागीय मंत्री ने दी कई और जानकारी

    विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि नगर निकायों का कार्य सुचारु रूप से चलता रहे और हमारे शहर साफ-सुथरा रहें, इसके लिए हम किसी भी स्तर पर कर्मचारियों की कमी नहीं होने देंगे। विभाग में अलग-अलग पदों पर इंजीनियरों की बहाली की प्रक्रिया लगातार जारी है।

    विभाग में हाल ही में 44 कनीय अभियंताओं की संविदा पर नियुक्ति की गई है। इन अभियंताओं का पदस्थापन राज्य के अलग-अलग नगर निकायों में किया जाना है। संविदा के आधार पर कनीय अभिंयता (जेई) की नियुक्ति के लिए विभाग ने इसी वर्ष अगस्त महीने में विज्ञापन प्रकाशित किया था।

    नगर निकायों में जल्द होगी इंजीनियरों की भर्ती

    विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकायों में आधारभूत संरचना के विकास में इंजीनियरों की बड़ी भूमिका है और नगरोें में जिस तेजी से काम हो रहा है, उसे देखते हुए जल्द ही और इंजीनियर बहाल किए जाएंगे।विभाग में अभियंताओं की कमी को दूर करने के लिए अगले कुछ महीने के अंदर 60 कार्यपालक अभियंता भी बहाल किए जाएंगे। कार्यपालक अभियंताओं की नियुक्ति के लिए विभाग ने इसी वर्ष सितंबर महीने में विज्ञापन जारी किया था।

    विभाग में अधीक्षण अभियंता के 12 पद रिक्त हैं, जबकि मुख्य अभियंता के सात पद रिक्त हैं। इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए भी विभाग की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया था और ये नियुक्तियां भी प्रक्रियाधीन हैं।

    मालूम हो कि सहायक अभियंता (असैनिक) के 168 एवं सहायक अभियंता (यांत्रिक) के 58 पदों पर नियमित नियुक्ति हो चुकी है। इसके अलावा नगर निकायों को स्वच्छ रखने के साथ-साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के उद्देश्य से 272 सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है।

    नगर निकायों में स्थापित नियमों एव अधिनियमों के अनुरूप निर्माण एवं नक्शा स्वीकृति तथा शहरों को सुव्यवस्थित तरीके से बसाने के उद्देश्य से 80 सहायक नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। नगर निकायों के सुचारू संचालन के उद्देश्य से 110 नगर कार्यपालक पदाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है।

    Bihar Teacher News: दूसरे राज्य के BPSC शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, इस शर्त को पूरा नहीं किया तो सेवा होगी समाप्त

    Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों की सैलरी को लेकर खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने ले लिया बहुत बड़ा फैसला