Bhagalpur News: भागलपुर की इस प्रसिद्ध नदी पर बनेगा 32 करोड़ का आरसीसी पुल, 8 एजेंसियों ने भरा टेंडर
भागलपुर के सुलतानगंज से दुम्मा कच्ची कांवड़ियां पथ पर बढ़ुआ नदी पर 32 करोड़ 34 लाख की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय टू-लेन आरसीसी पुल के लिए 8 एजेंसियों ने टेंडर भरा है। मूल्यांकन में सभी एजेंसियां पास हो गई हैं। अगले माह पुल बनाने वाली एजेंसी का चयन होगा। पुल का निर्माण मई-जून से शुरू होकर 2026 तक पूरा होगा।
किस-किस ने भरा टेंडर?
आपत्ति के लिए 24 मार्च लास्ट डेट
-
तकनीकी बिड में सफल एजेंसियों की फाइल वित्तीय बिड का अनुमोदन के लिए निदेशक पर्षद के समक्ष उपस्थित किया जाएगा। -
जिनका बिड रेट सबसे कम होगा, उनके नाम से वित्तीय बिड खुलेगा और एजेंसी चयनित कर ली जाएगी। इसके बाद उन्हें वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा।
इंजीनियरिंग कॉलेज से ममलखा तक 24 घंटा रहता जाम
लंबे समय के इंतजार के बाद जब एनएच का निर्माण कार्य सबौर क्षेत्र में आरंभ हुआ तो लोगों में खुशी और संतोष के भाव दिखने लगा। कार्यकारी एजेंसी के काम करने के तरीके और कुव्यवस्था के आलम की वजह से निर्माण कार्य सरदर्द बन गया है। आधी सड़क पर दोनों ओर से भारी वाहनों के परिचालन की वजह से 24 घंटा जाम रहता है। बीच-बीच में झाम खुलता है और थोड़े ही देर में फिर जाम लग जाता है।
जाम के इस झाम से आवाम परेशान हो गई है। कार्यकारी एजेंसी को लोगों के परेशानी से कोई मतलब नहीं काम की गति धीमी ही नहीं बीच बीच में कई दिनों तक काम बंद रहता है।
एक साइड में जहां तहां थोड़ा दूरी तक फाइनल ढलाई कर दिया गया है जिसका छड़ दोनों ओर निकला है जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं। दूसरी ओर, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पूरी सड़क खोद दी गई ,है जिसमें वाहन तो अक्सर फंसते ही हैं, धूल की आंधी भी चलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।