Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलेज व कार्यालय अवधि में ट्रेनों की भारी कमी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 16 Mar 2013 02:29 AM (IST)

    हमारे संवाददाता, भागलपुर : कार्यालय व कॉलेज जाने वाले कर्मचारी व छात्र इन दिनों परेशान हैं। वजह, साहिबगंज-भागलपुर रेल खंड पर इनके आवागमन की अवधि में ट्रेनों की भारी कमी है। गौरतलब है कि लोगों को समय से कार्यालय व कॉलेज पहुंचने के लिए सुबह जल्दी ही घर से निकलना पड़ता है। साहिबगंज की ओर से भागलपुर पहुंचने वाली पहली ट्रेन सुबह 5.55 बजे हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस है। इसके बाद सुबह 6.45 बजे सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस है। ब्रह्मपुत्र मेल 7.37 बजे व साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर सुबह 9.50 बजे है। गौरतलब है कि साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव आदि स्टेशनों से ट्रेन पकड़ कर प्रतिदिन सैंकड़ों कर्मचारी, शिक्षक व छात्र भागलपुर आते-जाते हैं। भागलपुर आने वाले अधिकांश लोग साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर से आते हैं। यह ट्रेन प्राय: विलंब से चलती है। जिससे लोगों को समय पर कार्यालय व कॉलेज-स्कूल पहुंचने में परेशानी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले जो ट्रेन है, उससे लोग काफी सवेरे यहां पहुंच जाते हैं। अपने गंतव्य पर जाने के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है। यही स्थिति भागलपुर से साहिबगंज जाने वालों की है। इधर जाने वाली पहली ट्रेन भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर सुबह 4.55 बजे है। इसके बाद 7.15 बजे जयनगर-हावड़ा एवं जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर सुबह 9.08 बजे है। समय पर कार्यालय पहुंचने वाले अधिकांश लोग भागलपुर-आजिमगंज पैसेंजर पकड़ते हैं। सुबह के समय कम ट्रेनों के परिचालन से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही स्थिति कार्यालयों से काम समाप्त कर लौटने के दौरान होती है। साहिबगंज की ओर से भागलपुर पहुंचने वाली साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर 5.55 बजे आती है। जबकि भागलपुर से जमालपुर-साहिबगंज शाम पांच बजे खुलती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर