रक्षाबंधन के दिन दो दर्दनाक हादसे; बेगूसराय में नदी में डूबा बालक, सारण में स्कूटी दुर्घटना में मां की मौत
बेगूसराय में घटना के करीब आधा घंटा बाद बाद ग्रामीण तैराकों के सहयोग से शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान स्थानीय ग्रामीण स्व. विनोद साह के करीब नौ वर्षीय नाती समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना अंतर्गत शिवरामा निवासी अरविंद साह के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है।

संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। प्रखंड क्षेत्र की रानी- दो पंचायत के बेगमसराय घाट पर सोमवार को स्नान के दौरान एक बालक की गंगा बाया नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना के करीब आधा घंटा बाद बाद ग्रामीण तैराकों के सहयोग से शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान स्थानीय ग्रामीण स्व. विनोद साह के करीब नौ वर्षीय नाती समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना अंतर्गत शिवरामा निवासी अरविंद साह के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि संजय अपनी मां के साथ रक्षा बंधन में ननिहाल आया था। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बालक की मां एवं ननिहाल पक्ष के स्वजनों के विलाप से माहौल गमगीन बना था। घटना की सूचना के बाद बछवाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में बछवाड़ा प्रखंड की चमथा- दो में एक वृद्ध पुरुष, विशनपुर पंचायत में करीब 13 वर्षीय किशोरी एवं दादुपुर पंचायत में करीब 40 वर्षीय एक युवक की डूबने से मौत हो चुकी है।
सारण में राखी बांध घर लौट रहीं मां बेटी का स्कूटी दुर्घटना, मां की मौत
सारण के मशरक सीएचसी में बाइक दुर्घटना में घायल मां बेटी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने मां को मृत घोषित कर दिया। मृतक मां की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के क्रमशिला गांव निवासी मिथलेश प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी ज्ञान्ती देवी हैं वही घायल पुत्री 22 वर्षीय पुत्री सोमी कुमारी हैं। घटना के बारे में बताया गया कि मां बेटी स्कूटी से सीवान के जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में भाई के यहां राखी बांधने गयी थी वहीं से स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे कि चालीस आरडी नहर पर स्कूटी में अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी। मृतक को चार पुत्री और एक पुत्र हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।