बेगूसराय के बछवाड़ा में लक्ष्मी ज्वेलर्स का दरवाजा तोड़कर तीन लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी
बछवाड़ा के रानी चौक स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में अपराधियों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों के गहने और नकदी लूट ली। विरोध करने पर चौकीदार को पीटा गया। बेगूसराय एसपी मनीष ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और सबूत इकट्ठा कर रही है।

संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। थाना क्षेत्र के रानी चौक से डोभिया शिबूटोल जाने वाली सड़क में गुरुवार की देर रात्रि अपराधियों ने लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर करीब 1.5 किलोग्राम चांदी, 10 ग्राम सोना एवं 15 हजार रुपये नकद लूट लिए। लूटे गए चांदी एवं सोने के जेवरात की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार उमाशंकर पासवान के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार तेघड़ा बाजार निवासी शंभू साह ने बताया कि वे रानी चौक पर लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी का दुकान संचालित करते हैं। प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार की संध्या करीब छह बजे वे अपनी दुकान बंद कर तेघड़ा स्थित अपने घर चले गए। गुरुवार की रात्रि करीब दो बजे मकान मालिक ने मोबाइल फोन पर उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान का शटर तोड़कर चोरी कर ली गई है। सूचना पाते ही वे अपने घर से रानी चौक स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।
पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल की जांच में जुटे थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद वे अपने स्तर से की गई जांच पड़ताल में पाया कि दुकान से अपराधियों ने 1.5 किलोग्राम चांदी के पायल, बिछिया, बलिया एवं 10 ग्राम सोने के जेवरात एवं दुकान के गल्ला में रखे 15 हजार रुपये नकद ले गए। इधर इसकी सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी मनीष घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न पहलुओं से जांच पड़ताल करने के बाद मौके पर मौजूद तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार, बछवाड़ा थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की।
एसपी ने बताया कि रानी तीन में लक्ष्मी ज्वेलर्स में देर रात्रि घटना हुई है। इस घटना में चौकीदार के साथ भी मारपीट की गई एवं उसे बांधा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं। स्पेशल टीम डाग स्क्वाड को बुलाया गया है। सभी सबूत इकट्ठा किया जा रहे हैं। सीसीटीवी से भी सबूत जुटाए जा रहे हैं। टेक्निकल एवं मैन्युअल जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।