Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बिहार में शीतलहर हुई खतरनाक, दो विद्यालयों में ठंड से तीन छात्राएं बेहोश, एक शिक्षिका की हालत बिगड़ी

    By Umar Khan Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 05:07 PM (IST)

    Begusarai News बेगूसराय के बखरी प्रखंड क्षेत्र में सर्द हवाओं का आम जनजीवन पर असर दिखने लगा लगा है। गुरुवार को प्रखंड के दो विद्यालयों में ठंड लगने से तीन छात्राओं के बेहोश होने की सूचना मिली है। साथ ही बीपीएससी से नियुक्त एक शिक्षिका को भी ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया।कुछ देर के लिए विद्यालय में अफरातफरी मच गई।

    Hero Image
    बिहार के बेगूसराय में शीतलहर हुई खतरनाक (जागरण)

    संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। प्रखंड क्षेत्र में सर्द हवाओं का आम जनजीवन पर असर दिखने लगा लगा है। गुरुवार को प्रखंड के दो विद्यालयों में ठंड लगने से तीन छात्राओं के बेहोश होने की सूचना मिली है। साथ ही बीपीएससी से नियुक्त एक शिक्षिका को भी ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय विक्रम नदैल की प्रभारी प्रधानाध्यापक नूतन कुमारी ने बताया कि वर्ग छह में पढ़ रही विक्रम नदैल गांव निवासी रवींद्र महतो की पुत्री रूबी कुमारी एवं वर्ग सात में पढ़ रही इसी गांव के दिलीप कुमार की पुत्री अनीशा कुमारी ठंड लगने से विद्यालय में ही बेहोश हो गई। अनीशा के नाक से अचानक खून निकलने लगा। इसके बाद वह बेहोश हो गई।

    कुछ देर के लिए विद्यालय में अफरातफरी मच गई। फिर शिक्षकों ने आग जलाकर दोनों छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया। बाद में अभिभावकों को बुलाकर बच्चियों को अपने-अपने घर भेज दिया।

    वहीं दूसरी ओर बहुआरा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सांखू की प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी रेणु प्रसाद ने बताया कि उनके यहां भी वर्ग पंचम में पढ़ रही बहुआरा गांव निवासी नवल तांती की पुत्री रूपम कुमारी ठंड लगने से विद्यालय में बेहोश हो गई।

    प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी उनके अभिभावक के साथ घर भेज दिया गया। जबकि तीसरी घटना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चकचनरपत में हुई, जहां बीपीएससी से नवनियुक्त शिक्षिका कुमारी गुड़िया को ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया।

    प्रभारी प्रधानाध्यापक कल्पना कुमारी ने बताया कि कुमारी गुड़िया को ठंड लगने से सिर में तेज दर्द होने लगा साथ ही हाथ की मुट्ठी भी नहीं खुल रही थी। तुरंत विद्यालय में आग की व्यवस्था करते हुए ग्रामीण चिकित्सक को बुलाकर उनका उपचार किया गया।

    Bihar Ranji Trophy Match: आज रणजी ट्राफी में बिहार-छत्तीसगढ़ का मुकाबला, पढ़ें दोनों टीम के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

    Bihar News Today: स्वच्छता के मामले में बिहार के टॉप 5 शहर, 142 शहरों के 78% घरों से डोर टू डोर हो रहा कूड़ा उठाव