Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News Today: स्वच्छता के मामले में बिहार के टॉप 5 शहर, 142 शहरों के 78% घरों से डोर टू डोर हो रहा कूड़ा उठाव

    By Rajat Kumar Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 09:24 AM (IST)

    Bihar News बिहार के 142 शहरों के 78 प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कचरे का उठाव हो रहा है। सुपौल एकमात्र शहर है जहां 100 प्रतिशत घरों से कचरे का संग्रह किया जा रहा है। बक्सर के 98.75 फीसदी जबकि राजधानी पटना के 98.13 फीसदी घरों से डोर टू डोर कचरा संग्रह किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की रिपोर्ट में यह बातें सामने आई हैं।

    Hero Image
    स्वच्छता के मामले में बिहार के टॉप 5 शहर

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के 142 शहरों के 78 प्रतिशत घरों से डोर टू डोर कचरे का उठाव हो रहा है। सुपौल एकमात्र शहर है जहां 100 प्रतिशत घरों से कचरे का संग्रह किया जा रहा है। बक्सर के 98.75 फीसदी जबकि राजधानी पटना के 98.13 फीसदी घरों से डोर टू डोर कचरा संग्रह किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की रिपोर्ट में यह बातें सामने आई हैं। कचरे के वर्गीकरण और निस्तारण में राज्य के शहर काफी पीछे हैं। केंद्रीय रिपोर्ट के अुनसार, महज 15 प्रतिशत कचरे का ही वर्गीकरण हो पा रहा है। वहीं 11 प्रतिशत कचरे का निस्तारण किया जा रहा है।

    राज्य के 86 शहरी निकाय को ओडीएफ जबकि 56 को ओडीएफ प्लस श्रेणी में रखा गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए पटना और सुपौल को स्टेट बेस्ट परफार्मर का अवार्ड मिला है।

    पटना एक लाख से अधिक आबादी में सबसे साफ शहर

    पटना एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर जबकि सुपौल एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की सूची में बिहार का सबसे साफ शहर रहा।

    50 हजार से अधिक की आबादी में सुपौल सबसे साफ शहर

    इसके अलावा 50 हजार से एक लाख की आबादी वाले शहरों में सुपौल, 25 से 50 हजार की आबादी वाले शहरों में अरेराज और 15 से 25 हजार की आबादी वाले शहरों में कोचस राज्य का सबसे स्वच्छ शहर बना। 

    स्वच्छता में झारखंड, हिमाचल और राजस्थान से आगे बिहार सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्यों की सूची में बिहार 15वें स्थान पर रहा। स्वच्छता के मामले में महाराष्ट्र्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे। बिहार का पड़ोसी राज्य ओडिसा चौथे जबकि उत्तरप्रदेश नौवें स्थान पर रहा।

    स्वच्छता के मामले में बिहार, झारखंड (16वीं रैंक) , हिमाचल प्रदेश (18वीं रैंक), उत्तराखंड (19वीं रैंक) और राजस्थान (25वीं) से आगे रहा। 

    बिहार के शीर्ष पांच शहर (50 हजार से एक लाख आबादी ) शहर

    राष्ट्रीय रैंक  सुपौल - 21,  सुल्तानगंज - 27, शेखपुरा - 29, जमुई - 41, भभुआ - 42

    बिहार के शीर्ष पांच शहर (25 से 50 हजार आबादी) शहर

    राष्ट्रीय रैंक अरेराज - 52 मनिहारी - 55 बिक्रमगंज - 57 नरकटियागंज - 58  कांटी - 59 

    बिहार के शीर्ष पांच शहर (15 से 25 हजार आबादी) शहर 

    कोचस - 72 नासरिगंज - 73 बिक्रम - 74 घोघरडीहा - 79 कोएठ - 80

    यह भी पढ़ें

    Bihar Jobs: BPSC ने फिर निकाली बंपर वैकेंसी, 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा आवेदन, लिखित और साक्षात्कार के आधार पर चयन

    Lok Sabha Election 2024: 'एक बार कुर्सी तो आने दो, फिर बताएंगे हम क्या चीज हैं...' लोकसभा चुनाव लड़ेंगे गोपाल मंडल