Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Begusarai News: बेगूसराय के लोगों के लिए खुशखबरी, साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से बनेगा खेल भवन

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:54 PM (IST)

    बेगूसराय में समाहरणालय के पास खाली जमीन पर जिला खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण होगा जिस पर लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत आएगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खेल भवन निर्माण का शिलान्यास किया। तीन मंजिला इमारत में जिम योगा केंद्र ऑफिस और मल्टीपर्पस हॉल जैसी सुविधाएं होंगी। इस शिलान्यास से लोगों में खुशी का माहौल है।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खेल भवन निर्माण का किया शिलान्यास

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बेगूसराय के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लंबे इंतजार के बाद समाहरणालय के हड़ताली चौक से सटे खाली पड़ी भूमि पर जिला खेल भवन सह व्ययामशाला का निर्माण होगा। 

    साढ़े आठ करोड़ रुपये होंगे खर्च

    इस पर तकरीबन साढ़े आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खेल भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इस शिलान्यास से लोगों में खुशी का माहौल है।

    इस मौके पर मंत्री सुरेंद्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, विधायक राजकुमार सिंह, कुंदन कुमार, सदर एसडीओ राजीव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी ईश्वरीय कश्यप सहित कई नेता और पदाधिकारी मौजूद थे।

    निचले हिस्से में होगा जिम

    बिहार राज्य भवन निर्माण कॉरपोरेशन के एजीएम भानु प्रताप के अनुसार यहां पर तीन मंजिला इमारत तैयार की जाएगी। निचले हिस्से में जिम, दूसरे तल पर योगा सहित अन्य सुविधाएं तथा तीसरे मंजिल पर ऑफिस एवं मल्टीपर्पस हाल का निर्माण कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री का जताया आभार

    सभी आगंतुक अतिथियों का जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ऐश्वर्य कश्यप ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के प्रति आभार प्रकट किया।

    इस पूरे कार्यक्रम में जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, मणिकांत, ब्रजेश कुमार सहित अन्रू मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    Patna News: आपका पानी पीने लायक है या नहीं? जांच अब सिर्फ 40 रुपये में; शुद्धता का लग जाएगा पता

    Gaya News: गया में टोल प्लाजा हुआ बैरियर मुक्त, फास्टैग से मिली जाम से मुक्ति