Gaya News: गया में टोल प्लाजा हुआ बैरियर मुक्त, फास्टैग से मिली जाम से मुक्ति
Gaya News गया के आमस में स्थित जीटी रोड सांवकला टोल प्लाजा को बैरियर मुक्त कर दिया गया है। इससे पहले टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतारें लगती थीं लेकिन अब फास्टैग लगने के कारण वाहन पलक झपकते ही टोल प्लाजा से गुजर जाते हैं। इससे जाम की समस्या से निजात मिली है। अब न जाम की समस्या उत्पन्न हो रही और न कैश गिनने का झंझट बचा है।

संवाद सूत्र, आमस(गया)। Gaya News: एनएचआई के द्वारा टोल प्लाजा को बैरियर मुक्त करने का आदेश आने के बाद आमस के जीटी रोड सांवकला स्थित टोल प्लाजा को पूर्णरूप से बैरियर मुक्त कर दिया गया है।बैरियर के कारण अब टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार नहीं लग रही है।
जबकि पूर्व में टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लगती थी। टोल प्लाजा पर वाहनों से चुंगी वसूली कार्य में लगे राजस्थान के कैरोल कंपनी के टोल प्लाजा मैनेजर ने बताया कि विभागीय आदेश आने के बाद अब टोल प्लाजा से सभी बैरियर को हटा लिया गया है।
अधिकांश वाहनों में फास्ट टैग लगा लिया गया
उन्होंने बताया कि अधिकांश वाहनों में फास्ट टैग लगा लिया गया है जिस कारण पलक झपकते ही टोल प्लाजा से वाहन गुजर जाते हैं। ऐसे में अब टोल प्लाजा पर वाहनों के जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि फास्ट टैग लगने के बाद काफी आराम हो गया है।
अब न जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है और न कैश गिनने का झंझट बचा है। जीटी रोड पर स्थित इस टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 11 हजार वाहन गुजरते हैं।
जिसमें 4 हजार छोटे व 7 हजार बड़े वाहन शामिल हैं।एक अप्रैल से पूर्व टोल प्लाजा से करीब 34 लाख रूपये चुंगी वसूली होती थी लेकिन 1 अप्रैल से विभाग के द्वारा वाहनों से टोल दर में कमी की गई है जिस कारण अब लगभग 25 लाख वसूली हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।