Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय में जज साहब की पत्नी से साइबर ठगी: काजू-बादाम ऑर्डर कर ठगों के जाल में फंसीं, लगी हजारों की चपत

    By manish kumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 08:10 AM (IST)

    बेगूसराय पुलिस मुख्यालय समेत बैंकों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी शातिर साइबर ठग मजदूर से लेकर पढ़े-लि‍खे लोगों तक को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामले में काजू- बादाम का ऑनलाइन ऑर्डर कर जज की पत्नी साइबर ठगों के जाल में फंस गईं। वहीं सस्ता मोबाइल खरीदने की लालच में साइबर ठगों ने एक मीडियाकर्मी को भी ठगा है।

    Hero Image
    बेगूसराय में जज साहब की पत्नी से साइबर ठगी (सांकेतिक तस्‍वीर)

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय: पुलिस मुख्यालय समेत बैंकों द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी शातिर साइबर ठग मजदूर से लेकर पढ़े-लि‍खे लोगों तक को निशाना बना रहे हैं।

    ताजा मामले में काजू- बादाम का ऑनलाइन ऑर्डर कर जज की पत्नी साइबर ठगों के जाल में फंस गईं। वहीं, सस्ता मोबाइल खरीदने की लालच में साइबर ठगों ने एक मीडियाकर्मी को भी ठगा है।

    एसटीएससी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजनारायण निगम की पत्नी नीतू निगम के खाते से 10 हजार की अवैध निकासी हुई है।

    सस्‍ते मोबाइल का लालच पड़ा महंगा

    वहीं, सराय मोहल्ला निवासी मीडियाकर्मी नबी आलम सस्ता मोबाइल लेने के चक्कर में साइबर ठगों के जाल में फंस गए। ठगों ने 15 हजार के मोबाइल देने का झांसा देकर 30 हजार से अधिक की ठगी उनसे कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों मामले साइबर थाना में अंकित कराए गए हैं। जज की पत्नी ने प्राथमिकी में बताया है कि फेसबुक आईडी पर बिग शॉप का लोगो व काजू-बादाम की तस्वीर देख उन्होंने ऑर्डर पर क्लिक किया।

    क्लिक करते ही ऑर्डर फॉर्म खुल गया और उसमें अन्य जानकारी समेत कार्ड नंबर अंकित करते ही उनके खाते से 10 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गई।

    मीडियाकर्मी से की गाली-गलौज

    वहीं, सराय निवासी नबी आलम ने इंटरनेट मीडिया पर दिल्ली की एक मोबाइल कंपनी का प्रचार देखकर मोबाइल खरीदने की डील की। मोबाइल के दाम ऑनलाइन भेजने के बाद ठगों ने मोबाइल देने और रिकवरी का झांसा देकर पांच बार में 30 हजार 366 रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठगों द्वारा प्रयुक्त मोबाइल से बात करने पर गाली-गलौज की गई।