यूट्यूब पर लिंक लाइक करने का जॉब मिले तो हो जाएं सावधान, साइबर ठग ऐसे बुन रहे जाल; एक महिला ने गंवाए 69 लाख
ग्रेटर नोएडा वेस्ट आम्रपाली ड्रीम वैली की गीतांजलि शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 14 अप्रैल 2023 को उनके वाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज में पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर था। उसमें लिखा था कि यूट्यूब पर लिंक लाइक करने पर अच्छा कमिशन मिलेगा। उसके बाद उन्होंने टेलीग्राम आईडी पर जोड़ दिया। आईडी द्वारा आगे बातचीत करने पर पेड टास्क पूरा करने के लिए कहा गया।

नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ाेतरी हो रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महिला से घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर 69 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने साइबर अपराध थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट आम्रपाली ड्रीम वैली की गीतांजलि शर्मा ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि 14 अप्रैल 2023 को उनके वाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज में पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर था। उसमें लिखा था कि यूट्यूब पर लिंक लाइक करने पर अच्छा कमिशन मिलेगा।
यूट्यूब के बाद टेलीग्राम आईडी से भी जोड़ा
उसके बाद उन्होंने टेलीग्राम आईडी पर जोड़ दिया। उस आईडी द्वारा आगे बातचीत करने पर पेड टास्क पूरा करने के लिए कहा गया। बात करने वाले व्यक्ति ने खुद काे पब्लिक कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताया।
14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक जमा कराए 69 लाख
गीतांजलि ने बताया कि उन्होंने पेड टास्क करना शुरू कर दिया। उसके बाद आरोपित ने विश्वास दिलाया कि सब कुछ नियमानुसार है। उसके बाद मुझसे कई बार में धनराशि मांगी गई। 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पीड़िता से धोखाधड़ी कर 69 लाख रुपये जमा करा लिए।
जब वापस मांगे पैसे तो ठगों ने कही ये बात
जब गीतांजलि ने उस धनराशि को वापस करने के लिए कहा तो साइबर ठग ने बताया कि निर्देशों का सही से पालन न करने पर उनका खाता फ्रीज हो गया है।
पीड़िता ने बताया कि जालसाजों ने एक फर्जी वेबसाइट बना रखी थी, जिस पर वर्चुअली धनराशि दिखाई देती थी। साइबर अपराध थाना प्रभारी रीता यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।