Nitish Kumar: महज 20 मिनट रुके और बगैर कुछ कहे चले गए सीएम, हैरान रह गए MLA; सब ठीक तो है?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सिमरिया धाम स्थित छठ घाट और कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। हालांकि वे महज 20 मिनट ही रुके और बिना किसी से बातचीत किए चले गए। साधु-संतों ने उनका अभिवादन किया लेकिन सीएम ने उनसे भी कोई बात नहीं की। स्थानीय विधायक ने कहा कि वे सीएम से सिमरिया धाम में स्थाई थाना निर्माण की मांग करना चाहते थे।

संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय)। सिमरिया धाम स्थित छठ घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने बुधवार को पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महज 20 मिनट रुके। वे जिले के विधायक, साधु संतों या फिर मीडिया से बगैर बातचीत किए निकल गए। साधु-संतों को प्रणाम करके अभिवादन स्वीकार किया। तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि सीएम के आगमन की प्रतीक्षा में रहे, लेकिन वे आए और बिना कुछ कहे चलते बने।
उन्होंने कहा, बोलने का हमें मौका मिलता तो सिमरिया धाम की सुरक्षा व्यवस्था में चूक में सुधार को लेकर सिमरिया धाम में स्थाई थाना निर्माण कराने की मांग रखते। हालांकि, सिमरिया धाम का बेहतर विकास हो रहा है।
मुख्यमंत्री आगमन को लेकर बनाया गया तोरणद्वार। फोटो- जागरण
सिमरिया गंगा नदी तट पर बनाया गया छठ घाट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के उपरांत सिमरिया गंगा नदी तट पर जिला प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग द्वारा सीढ़ी घाट पर केले का पौधा लगाकर गंगा नदी तट को छठ घाट का स्वरूप दिया गया था। सीढ़ी घाट पर बरौनी पीएचसी द्वारा अस्थाई अस्पताल का निर्माण कराया गया था। यहां पर बरौनी पीएचसी प्रभारी डा. संतोष कुमार झा, मैनेजर संजय कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।