Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय के लोगों के लिए खुशखबरी, CM नीतीश कुमार ने लगा दी सौगातों की झड़ी

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 12:14 PM (IST)

    सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम ने जिले में 558 करोड़ की 640 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 17620.936 लाख की योजनाओं का उद्घाटन एवं 38199.892 लाख की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान सीएम ने जीविका दीदियों के साथ भी संवाद किया।

    Hero Image
    बेगूसराय के लोगों को मिली 558 करोड़ की 640 योजनाओं की सौगात

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बेगूसराय पहुंचे। यहां पर उन्होंने लगभग 558 करोड़ की 640 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें विभिन्न विभागों की 17620.936 लाख की योजनाओं का उद्घाटन एवं 38199.892 लाख की योजनाओं का शिलान्यास कार्य शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेगूसराय पहुंचे सीएम।

    विभाग वार उद्घाटित होने वाली योजनाओं की राशि

    प्रगति यात्रा पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 2094.346 लाख की राशि से 20 योजनाओं के किए गए कार्यों का उद्घाटन किया। इसमें सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन, बायोगैस प्लांट, खेल मैदन, तालाब, पार्क, आश्रय स्थल, सीढ़ी घाट आदि शामिल है।

    • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तेघड़ा के 98.610 लाख से निर्मित कार्यालय भवन, 3441.530 लाख की राशि से श्रम संसाधन अन्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बखरी के भवन निर्माण शामिल है। 
    • महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेगूसराय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में वर्कशॉप, टेक लैब की तीन योजना, 2177.320 लाख की लागत से निर्मित 75 शैय्या वाले अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का उद्घाटन सीएम ने किया।
    • सामुदायिक एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मटिहानी की कुल छह योजनाओं, 64.225 लाख की राशि से निर्मित विभिन्न विद्यालयों में वर्ग कक्ष, गेट, सामुदायिक भवन, पीसीसी, यात्री पड़ाव आदि की कुल पांच योजनाओं, 2173.398 लाख की लागत से नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा लगाए गए पेवर ब्लाक, नाला निर्माण का सीएम ने उद्घाटन किया।
    • सड़क निर्माण आदि की कुल 106 योजनाओं, 1187.774 लाख की लागत से जल संसाधन विभाग द्वारा चौर, मोईन, जलकर, तालाब आदि के जीर्णोद्धार कार्य की नौ योजनाओं, 3691.409 लाख की राशि से ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेगूसराय एवं तेघड़ा की कुल 26 पथों के निर्माण कार्य का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया।
    • 359.879 लाख की लागत से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा मंसूरचक एवं डंडारी में दो प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, तालाब, आइस प्लांट, लघु फिश फीड मिल आदि की कुल सात योजनाओं का उद्घाटन सीएम ने किया।
    • 1983.02 लाख की लागत से विद्यालयों में वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, विज्ञान भवन, शौचालय आदि की कुल 16 योजनाओं, 349.434 लाख की लागत से पंचायती राज विभाग अन्तर्गत मनिअप्पा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन हुआ।
    • विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीसीसी ढ़लाई, चबूतरा निर्माण, छठ घाट आदि की कुल 14 योजनाओं का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया।

    विभाग वार शिलान्यास की राशि

    यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने 38199.892 लाख की कुल 427 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें 8984.110 लाख की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा दलसिंहसराय-कादराबाद, मालती पथ के चौड़ीकरण एवं सशक्तीकरण कार्य, 465.930 लाख की राशि से उलाव हवाई अड्डा के चहारदीवारी का निर्माण, 633.772 लाख की राशि से एक सौ आसन वाले राजकीय कल्याण बालक छात्रावास का शिलान्यास शामिल है।

    सदर, बछवाड़ा, वीरपुर एवं बरौनी प्रखंड में सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण, 60 लाख की लागत से वन स्टाप सेंटर का निर्माण, 4395.271 लाख की राशि से नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत ईंट सोलिंग, पीसीसी, नाला, पेवर ब्लाक, नगर निगम के विभिन्न चौक-चौराहों व अन्य आवश्यक स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की कुल 317 योजनाएं शामिल हैं।

    निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार।

    सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन एवं शवदाह गृह निर्माण की कुल 130 योजनाएं तथा विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, 1272.850 लाख की राशि से सदर प्रखंड के बभनगामा पंचायत में जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, आइस प्लांट, कोल्ड स्टोरेज, मध्यम फिश फीड आदि की कुल तीन योजनाएं, 5067.600 लाख की राशि से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के निर्माण का शिलान्यास हुआ।

    1031.420 लाख की लागत से समाहरणालय परिसर में भवन सह व्यायामशाला निर्माण, 711.660 लाख की लागत से विभिन्न प्रखंडों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर, 15 जीविका भवन एवं 29 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, 1539.060 लाख की राशि से पंचायती राज विभाग द्वारा विभिन्न प्रखंडों में पीसीसी, छठ घाट, यात्री शेड, सीढ़ी घाट, पुस्तकालय भवन, यात्री पड़ाव का शिलान्यास हुआ।

    सामुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय, चहारदीवारी निर्माण आदि की 163 योजनाएं, 318.590 लाख की राशि से लघु जल संसाधन विभाग द्वारा साहेबपुर कमाल प्रखंड के सादपुर पंचायत में लौछे जलकर का जीर्णोद्धार, 9313.25 लाख की राशि से शिक्षा विभाग अन्तर्गत विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, किचन शेड, विद्युतीकरण, पेयजल सुविधा, शौचालय आदि की कुल आठ योजनाओं का शिलान्यास हुआ।

    427.953 लाख की राशि से ग्रामीण कार्य विभाग अन्तर्गत सदर, तेघड़ा, बलिया, मंझौल, बखरी में कुल छह पथों का निर्माण, 2480.706 लाख की राशि से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम अन्तर्गत आउट हाउस फर्नीचर, विद्युतीकरण, बैरक, ओपी भवन, आधारभूत संरचना की कुल 12 योजनाओं का शिलान्यास हुआ।

    1497.720 लाख की राशि से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत एएनएम स्कूल, बछवाड़ा-मंझौल में 50 शैय्या वाले रेफरल अस्पताल, भैरवार में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की कुल चार योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया।

    ये भी पढ़ें

    बाल विवाह और दहेज प्रथा को रोकने के लिए नीतीश सरकार कई मोर्चों पर कर रही है काम, समाज में दिख रहा इसका असर

    Bihar Politics: लालू परिवार में फिर छिड़ा सियासी घमासान, तेजस्वी नहीं तेज प्रताप ने कर दिया असली 'खेला'

    comedy show banner
    comedy show banner