आत्मा के उप परियोजना निदेशक ने दिया धरना
बेगूसराय : राज्य के कृषि विभाग की दोहरी नीति एवं प्रभारी निदेशक आत्मा बेगूसराय के गलत निण
बेगूसराय : राज्य के कृषि विभाग की दोहरी नीति एवं प्रभारी निदेशक आत्मा बेगूसराय के गलत निर्णय के विरोध में आत्मा के उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार ने मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय के समक्ष धरना प्रारंभ कर दिया। धरना के दौरान उन्होंने प्रभारी निदेशक आत्मा के गलत निर्णय को वापस लेने, कृषि विभाग के पत्रांक 2860 दिनांक- 09 जून 2015 द्वारा जारी पत्र को निरस्त करने तथा नौ वर्षों से अधिक की सेवा को नियमित करने की मांग सरकार व जिला प्रशासन से कर रहे थे। धरना स्थल पर पीड़ित अजीत ने कहा कि वे पिछले नौ वर्षों से आत्मा के उप परियोजना निदेशक के पद पर कार्य कर रहे हैं। हमारी सेवा के पांच वर्ष से अधिक हो जाने का हवाला देते हुए पिछले वर्ष तत्काल प्रभाव से हमारी संविदा समाप्त कर दी गई। परंतु विभाग द्वारा पुन: विभागीय पत्रांक 3604 द्वारा 31 मार्च 2016 तक के लिए नियुक्त कर लिया गया और अभी तक किसी भी आत्माकर्मी को 2016-17 के लिए अवधि विस्तार नहीं दिया गया है। परंतु पत्र में संविदा समाप्त हो जाने व सेवा से हटा दिए जाने का उल्लेख नहीं है। इसको ले प्रभारी परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा कृषि उत्पादन आयुक्त बिहार पटना से मार्गदर्शन मांगा गया है। परंतु सक्षम प्राधिकार से मार्गदर्शन प्राप्त किए बिना ही सक्षम प्राधिकार नहीं होने के बावजूद प्रभारी परियोजना निदेशक मुझे गलत मानसिकता से कार्य नहीं करने दे रहे हैं। न्यायालय के एक आदेश का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में कृषि सचिव बिहार पटना द्वारा विभागीय पत्रांक- 5422 द्वारा डीएम सह अध्यक्ष आत्मा को हमारी नियुक्ति की सेवा शर्त पर किसी प्रकार की नाकारात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है। बावजूद इसके भी मुझे प्रभारी परियोजना निदेशक द्वारा कार्य करने से मना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिनों के घोषित धरना में हमें न्याय नहीं मिला तो आगे अनशन एवं सपरिवार आत्मदाह भी करेंगे। धरना स्थल पर पीड़ित के पिता रामरेखा ¨सह, कृष्ण वल्लभ ¨सह, पूर्व प्रमुख अवंतिका देवी, अमित कुमार, प्रेम कुमार, विन्देश्वरी महतो, कमलानंद ¨सह आदि भी मौजूद थे। इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी सह प्रभारी परियोजना निदेशक कृष्ण बिहारी ने कहा कि मेरे द्वारा उन्हें कार्य करने से मना नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि संविदा पर नियुक्ति संबंधी जारी पत्र के अनुसार उनकी सेवा अवधि 31 मार्च 2016 को समाप्त हो गई। जिसके कारण उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त बिहार सह राज्य नोडल पदाधिकारी आत्मा से मार्गदर्शन मांगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।