Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Deled Admission 2024: डीएलएड सत्र 2024-26 में लेना है एडमिशन? बिहार बोर्ड ने बदल दी है आवेदन की अंतिम तिथि

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 05:14 PM (IST)

    Bihar Deled Admission प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 19 फरवरी तक विस्तारित कर दी गई है। पूर्व में 15 फरवरी तक तिथि निर्धारित थी। छात्रहित में 19 फरवरी तक की तिथि विस्तारित की गई है।

    Hero Image
    डीएलएड सत्र 2024-26 में लेना है एडमिशन? बिहार बोर्ड ने बदल दी है आवेदन की अंतिम तिथि

    जागरण टीम, बेगूसराय/पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि विस्तारित की है।

    जारी सूचना के अनुसार, प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 19 फरवरी तक विस्तारित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में 15 फरवरी तक तिथि निर्धारित थी। छात्रहित में 19 फरवरी तक की तिथि विस्तारित की गई है।

    शुरू हुई सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। गुरुवार को 10 वीं के विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग विषय की परीक्षा हुई। वहीं, 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए आंत्रप्रेन्योरशिप विषय की परीक्षा आयोजित की गई। कक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई। परीक्षा में विद्यार्थियों को तीन घंटे का समय दिया गया।

    वहीं परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दी गई। सभी विद्यार्थी स्कूल के रेगुलर यूनिफार्म में ही परीक्षा में शामिल हुए। कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों के मुख्य विषय की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, 12 वीं की मुख्य विषय की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होगी।

    ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3.0 : STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में प्रमाणपत्र के लिए मारामारी, फॉर्म भरने के लिए बचे हैं महज 7 दिन; कही...

    ये भी पढे़ं- Bihar Teacher News: इन शिक्षकों की नौकरी जाना तय! शिक्षा विभाग लगातार कर रहा कार्रवाई, गड़बड़ी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

    comedy show banner
    comedy show banner