Bihar Teacher News: इन शिक्षकों की नौकरी जाना तय! शिक्षा विभाग लगातार कर रहा कार्रवाई, गड़बड़ी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं
विभाग को यह जानकारी मिली की किसी दूसरे को बिठाकर लोगों ने परीक्षा पास की है। साथ ही कई अन्य गलत तरीके अपनाए गए। इसके बाद सभी नवनियुक्त शिक्षकों के थंब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BPSC Teacher बीपीएससी की परीक्षा में फर्जी तरीका अपनाकर बहाल हुए नवनियुक्त शिक्षकों पर विभाग की कार्रवाई जारी है। जिले में ऐसे तीन और शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इनके एसटीईटी प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पाई गई है। इसके बाद विभाग के स्तर से बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।
विदित हो कि बीपीएससी की ओर से पिछले वर्ष शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। इसके आधार पर शिक्षकों की विभिन्न प्रखंडों में नियुक्ति की गई।
थंब इंप्रेशन से खुला राज...
विभाग को यह जानकारी मिली की किसी दूसरे को बिठाकर लोगों ने परीक्षा पास की है। साथ ही कई अन्य गलत तरीके अपनाए गए। इसके बाद सभी नवनियुक्त शिक्षकों के थंब इंप्रेशन की जांच की गई। जांच के लिए नहीं आने वाले चार शिक्षकों को पूर्व में बर्खास्त कर दिया गया। इसके साथ ही ऐसे शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच भी की जा रही है।
एसटीईटी प्रमाणपत्र में गड़बड़ी
इस दौरान मुरौल, गायघाट, सरैया प्रखंड से एक-एक शिक्षक के एसटीईटी प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पाई गई। इनका रिजल्ट शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद आया है। इस वजह से इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा मुरौल प्रखंड के शिक्षक शशिभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।