Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: इन शिक्षकों की नौकरी जाना तय! शिक्षा विभाग लगातार कर रहा कार्रवाई, गड़बड़ी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 16 Feb 2024 03:57 PM (IST)

    विभाग को यह जानकारी मिली की किसी दूसरे को बिठाकर लोगों ने परीक्षा पास की है। साथ ही कई अन्य गलत तरीके अपनाए गए। इसके बाद सभी नवनियुक्त शिक्षकों के थंब इंप्रेशन की जांच की गई। जांच के लिए नहीं आने वाले चार शिक्षकों को पूर्व में बर्खास्त कर दिया गया। इसके साथ ही ऐसे शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच भी की जा रही है।

    Hero Image
    इन शिक्षकों की नौकरी जाना तय! शिक्षा विभाग लगातार कर रहा कार्रवाई, गड़बड़ी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BPSC Teacher बीपीएससी की परीक्षा में फर्जी तरीका अपनाकर बहाल हुए नवनियुक्त शिक्षकों पर विभाग की कार्रवाई जारी है। जिले में ऐसे तीन और शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इनके एसटीईटी प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पाई गई है। इसके बाद विभाग के स्तर से बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि बीपीएससी की ओर से पिछले वर्ष शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। इसके आधार पर शिक्षकों की विभिन्न प्रखंडों में नियुक्ति की गई।

    थंब इंप्रेशन से खुला राज...

    विभाग को यह जानकारी मिली की किसी दूसरे को बिठाकर लोगों ने परीक्षा पास की है। साथ ही कई अन्य गलत तरीके अपनाए गए। इसके बाद सभी नवनियुक्त शिक्षकों के थंब इंप्रेशन की जांच की गई। जांच के लिए नहीं आने वाले चार शिक्षकों को पूर्व में बर्खास्त कर दिया गया। इसके साथ ही ऐसे शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच भी की जा रही है।

    एसटीईटी प्रमाणपत्र में गड़बड़ी

    इस दौरान मुरौल, गायघाट, सरैया प्रखंड से एक-एक शिक्षक के एसटीईटी प्रमाणपत्र में गड़बड़ी पाई गई। इनका रिजल्ट शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद आया है। इस वजह से इन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा मुरौल प्रखंड के शिक्षक शशिभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Jobs: बिहार की इस यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के लिए वैकेंसी, 29 फरवरी तक करना होगा आवेदन

    ये भी पढ़ें- बिहार से आया चौंकाने वाला मामला! छात्रों ने 4 शिक्षकों को क्लास में किया बंद, अभिभावकों ने बनाया Video; फिर...

    comedy show banner
    comedy show banner