Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में बेखौफ बदमाश, BJP नेता की बेटी पर फेंका तेजाब; घर में घुसकर किया हमला

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 03:02 PM (IST)

    बेगूसराय के बखरी में एक सो रही युवती पर बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की बेटी है। युवती के चेहरे हाथों आंखों और गले पर गहरे जख्म हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    सो रही युवती पर बदमाशों ने फेंका तेजाब (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, बखरी (बेगूसराय)। शनिवार की रात बदमाशों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए सो रही युवती पर तेजाब फेंककर उसे जख्मी कर दिया। घटना बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 23 की है। तेजाब से घायल 24 वर्षीय युवती बखरी नगर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की बेटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात किया हमला

    लड़की के पिता के मुताबिक युवती अपने कमरे में अकेली सोई हुई थी। खिड़की के बगल में ही बेड था। रात को करीब दो बजे खुली खिड़की से अज्ञात बदमाशों ने युवती पर तेजाब डाल दिया। उसकी चीख सुनकर घर के लोग जगे। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

    जख्मी हालत में युवती को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक युवती के चेहरे, दोनो हाथ, आंख एवं गले आदि पर गहरे जख्म हैं।

    मौके पर पहुंची पुलिस

    हालांकि, युवती खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर घटना के बाद सूचना मिलते ही बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार एवं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। साथ ही एफएसएल एवं डाग स्क्वाड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

    पुलिस ने किया जल्द गिरफ्तारी का दावा

    एसपी मनीष ने कहा कि घटना में शामिल बदमाशों को जल्द पकड़ा जाएगा। मामले के सभी बिंदुओ से जांच चल रही है। इधर बखरी में होने वाली इस तरह की पहली घटना से लोग दहशत में हैं।

    विधायक सूर्यकांत पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, रामशंकर पासवान, उमेश पासवान, सिधेश आर्य, समीर श्रवण, अंकित सिंह, अमरनाथ पाठक, पवन सिंह, गौतम सिंह राठौर, कृष्णमोहन चौधरी आदि ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी तथा लोगों के जान-माल खासकर बच्चियों की सुरक्षा की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: लव मैरिज के बाद एक और अफेयर! विरोध करने वाली सास को गोली से उड़ाया, मौत के बाद बहू फरार

    Buxar News: बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर से टकराई कार; 3 लोगों की मौत