Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli News: बकाया बिल को लेकर बेगूसराय में बिजली विभाग का बड़ा एक्शन, 1800 से अधिक घरों में मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 06:13 PM (IST)

    विद्युत बोर्ड ने घटते राजस्व को देखते हुए बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एसटीएफ टीम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया बिजली बिल अवैध बिजली उपयोग और बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग करने वालों की जांच कर रही है। अब तक 1895 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद किया गया है और 62 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। घटते राजस्व को देखते हुए विद्युत बोर्ड ने टीम बनाकर बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ता को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई कर रही है।

    विभाग की सहायक विद्युत अभियंता, लक्ष्मी कुमारी में बताया कि मार्च क्लोजिंग एवं साल के अंतिम माह को देखते हुए विद्युत बोर्ड ने पटना से एसटीएफ टीम भेज कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल बकाया, अवैध रूप से बिजली उपयोग एवं बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग करने वालों की लगातार जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ टीम हरेक मोहल्ले के घर-घर जाकर मीटर जांच, लोड चेक, अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाले एवं बकाया बिजली बिल रखकर बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काट कर उन पर प्राथमिक अंकित कराई जा रही है।

    पकड़े जाने पर जुर्माना करने का भी निर्देश

    • उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता बिना कनेक्शन लिए बिजली का उपयोग कर रहे हैं, बकाया बिजली बिल पर विद्युत विच्छेद किया गया और बगैर जमा किए ही बिजली का उपभोग कर रहे हैं, उन उपभोक्ताओं पर जांच के दौरान पकड़े जाने पर जुर्माना एवं प्राथमिक अंकित कराई जा रही है।
    • सहायक अभियंता ने कहा कि एसटीएफ एवं स्थानीय कर्मचारी लगातार घूम रहे हैं और बकाया बिजली बिल, अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
    • उन्होंने बताया कि 1895 उपभोक्ताओं का अब तक विद्युत विच्छेद किया गया है, जबकि एसटीएफ के द्वारा 62 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी अंकित कराई गई है।

    बिजली चोरी करने वाले चार लोगों पर प्राथमिकी

    उधर, सिमरी (बक्सर) में स्थानीय थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ गांव में अवैध रूप से बिजली उपभोग करने वाले चार लोगों के खिलाफ बुधवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नया भोजपुर के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने थाने में प्राथमिकी कराई है।

    इस आशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में खरहाटांड़ के चार लोग चोरी से विद्युत उपभोग करते हुए पकड़े गए है।

    थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है और जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर नामित आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    बिजली चोरी में छह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी

    वहीं, कृष्णाब्रह्म (बक्सर) थाना क्षेत्र के बड़का दियामान गांव में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की टीम ने छह लोगों को अवैध तरीके से बिजली की चोरी करते पकड़ा है।

    थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा नया भोजपुर की टीम जब सोमवार को दियामान गांव पहुंची, तो देखा गया कि कुछ लोग मीटर को बाईपास कर बिजली की चोरी कर रहे हैं।

    बिजली चोरी में शामिल लोगों में रामानुज राय, अनिल राय, धीरेंद्र राय, बीरेन्द्र राय सहित कुल छह लोगों के खिलाफ विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता चंदन कुमार के बयान पर स्थानीय नामजद प्राथमिकी की गई है।

    यह भी पढ़ें-

    झारखंड के इस छोटे शहर की हो गई बल्ले-बल्ले, अब यहां मिलेगी 24 घंटे बिजली; परेशानी हुई दूर

    Bihar Bijli Chori: बिजली चोरों की खैर नहीं, पूरे बिहार में एक्शन शुरू; अब सीधा F.I.R दर्ज होगी