Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करों के गोलियां बेचता था दुकानदार, भारत गन हाउस हुआ सील, संचालक फरार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 09:57 AM (IST)

    बेगूसराय में 120 कारतूस की बरामदगी के मामले में गिरफ्तार अशोक तांती ने भारत गन हाउस के संचालक मुरारीलाल शर्मा का नाम बताया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अशोक पहले भी मुरारीलाल से कारतूस खरीद चुका है। पुलिस ने मुरारीलाल को आरोपी बनाया लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने भारत गन हाउस को सील कर दिया और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    120 कारतूस बरामदगी मामले में भारत गन हाउस सील

    जागरण संवाददाता, बेगूसराय। बीते रविवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला रिलायंस शोरूम के समीप से 120 कारतूस व एक देसी कट्टा के गिरफ्तार साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर निवासी जगदेव तांती के पुत्र अशोक तांती ने पुलिस पूछताछ में कारतूस बेचने वाले के नाम का खुलासा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियार तस्कर अशोक तांती ने मुंगेरीगंज वार्ड 33 के ठठेरी गली निवासी भारत गन हाउस के संचालक मुरारीलाल शर्मा से कारतूस खरीदता था। इसके पूर्व भी वह कई बार गन हाउस संचालक से कारतूस खरीद कर अधिक दाम पर बेच चुका है। आशंका है कि विधानसभा चुनाव को लेकर गाछी टोला के एक हिस्ट्रीशीटर ने उक्त कारतूस मंगाया था।

    इस संबंध में पुलिस द्वारा अंकित प्राथमिकी के अनुसार अशोक तांती ने 365 रुपये प्रति कारतूस की दर से 43800 रुपये में 120 कारतूस खरीदा था और हिस्ट्रीशीटर को 425 रुपये प्रति कारतूस की दर से 51 हजार रुपये में बेचने वाला था।

    पुलिस ने भारत गन हाउस के संचालक मुरारी कुमार शर्मा को भी कारतूस के अवैध कारोबार किए जाने को लेकर आरोपित बनाया है। पुलिस टीम द्वारा संपर्क करने पर आरोपित फरार हो गया , इसके बाद पुलिस ने डीएम तुषार सिंगला को इस संबंध में प्रतिवेदित करते हुए जांच-पड़ताल के लिए दुकान सील करने की जरूरत बताई।

    सोमवार की शाम डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में भारत गन हाउस को सील कर दिया है।

    सीसीटीवी फुटेज का किया जाएगा अवलोकन

    इस संबंध में सदर डीएसपी वन आनंद कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर द्वारा भारत गन हाउस के संचालक का नाम लिए जाने के बाद पुलिस ने संचालक से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन आधे घंटे में आने की बात कहकर वह फरार हो गया है। दुकान व स्टाक की जांच पड़ताल के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

    अवैध रूप से कारतूस बेचे जाने के मामले में संलिप्तता उजागर होने पर गिरफ्तार किया जाएगा वहीं उनकी दुकान का लाइसेंस रद करने के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा।