बेगूसराय में हाईवा ने बुलेट सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत
बेगूसराय के हरहर महादेव चौक पर शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार हाईवा ने बुलेट सवार शुभम कुमार (23) को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शुभम ...और पढ़ें

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़। (जागरण)
जागरण संवाददाता, बेगूसराय। शुक्रवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क पार कर रहे बुलेट सवार युवक को रौंद दिया।
बुलेट सवार युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लवरचक वार्ड संख्या 18 निवासी पप्पू कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है।
शनिवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया है। उसके भाई शिवम कुमार के बयान पर अज्ञात हाइवा चालक के विरुद्ध प्राथमिकी अंकित कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत शुभम कुमार शुक्रवार की देर शाम सिंघौल की तरफ से अपने घर लौट रहे थे।
हरहर महादेव चौक के समीप हाईवे पार करने के क्रम में सुभाष चौक की तरफ से तेज गति से आ रहे हाईवा ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस व स्वजन मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।